लखनऊ:उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में रोजाना आकस्मिक घटना व गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की मौत हो रही है. ऐसे में लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, अस्पतालों में इलाज के दौरान दम तोड़ रहे मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया जाना है, जिसको लेकर गाइडलाइंस जारी की गई हैं, जिससे कोरोना के संक्रमण को समय रहते रोका जा सके.
अस्पतालों में इलाज के दौरान दम तोड़ रहे मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया जाना अनिवार्य है. ऐसे में जब मरीज दम तोड़ देते हैं तो उनका कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जाता है, जिसके बाद रिपोर्ट आने के पश्चात ही शव परिजनों को सौंपा जाता है. ऐसे में परिजनों को रात-दिन कई घंटों तक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार शवगृह के बाहर करना पड़ रहा है. इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है.
कोविड-19 रिपोर्ट आने में लग रहा समय
परिजनों की आंखों से आंसू सूखने लगते हैं. संवेदनाएं तार-तार होती जाती हैं. कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट आने में समय लगने के कारण शव परिजनों को नहीं सौंपा जाता. इसी कड़ी में जब ईटीवी भारत की टीम राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंची तो नजारा कुछ ऐसा ही दिखा.
22 घंटे बाद आयी रिपोर्ट
शव गृह के बाहर कुछ परिजन अपने परिचित का शव कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 22 घंटे बाद लेने आये हैं, लेकिन और अभी भी ये शव घर नहीं ले जा पाएंगे. अभी इन्हें शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाना होगा, जहां पर 4 से 5 घंटे का समय अभी और लगेगा. इस प्रकार लगभग 25 से 30 घंटे बाद ही परिजनों को अपने परिचित का शव मिल पाएगा.