लखनऊ :उत्तर प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से भीषण गर्मी का दौर चल रहा था. अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही थी. पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया था. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकॉर्ड किया गया, वहीं पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी तथा पूर्वी इलाकों में बादल छाए रहने तथा कुछ बूंदाबांदी होने से अधिकतम तापमान में कुछ राहत मिली है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में दो से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 'शनिवार तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादलों की आवाजाही रहेगी तथा कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होगी. इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी.'
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी में गुरुवार को तेज धूप खिली. दिन के समय कुछ और स्थानों पर बादलों की भी आवाजाही रही, लेकिन तेज धूप के आगे बादल छाए रहने का प्रभाव ज्यादा नहीं पड़ा. फिलहाल अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 'शुक्रवार को राजधानी में आसमान साफ रहेगा. कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.'