गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य है. शुक्रवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राहत
By
Published : Dec 25, 2020, 12:42 PM IST
लखनऊः प्रदेश के दूसरे जिलों में गुरुवार को तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इससे प्रदेशवासियों को गलन से कुछ निजात मिली है. लेकिन गुरुवार को देश का सबसे सर्द जिला मुजफ्फरनगर ही रहा. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गुरुवार को ठंड से मिली थोड़ी राहत
राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में गुरुवार को तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. सुबह और शाम पड़ने वाली ठंड लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी प्रदेशवासियों को ठंड का और सामना करना पड़ेगा. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गलन कुछ कम हुई है, जिससे तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. कोहरा भी कम हुआ है.
गुरुवार को लखनऊ का तापमान
गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. शुक्रवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में मौसम साफ रहेगा धूप निकली रहेगी.
धूप निकलने से लोगों को राहत
राजधानी लखनऊ में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोगों को धूप निकलने से राहत मिली है. पछुआ हवा और गलन में भी कमी आई है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर जेपी गुप्ता ने कहा है कि अभी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में कुछ बदलाव हुए हैं, जिससे तापमान में वृद्धि हुई है. प्रदेशवासियों को अभी कुछ दिन और ठंड का सामना करना पड़ सकता है. गलन और कोहरे भरी ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था भी कराई है. लेकिन अभी ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था न होने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार ने लोगों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरों में इंतजाम किया हुआ है. गरीबों को समाजसेवी और सरकार की ओर से ऊनी वस्त्र और कंबल भी मुहैया कराया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी के आलमबाग इलाके में आज एक नेकी की दीवार का उद्घाटन लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया करेंगी. इस दीवार की खासियत ये होगी कि जिन लोगों के पास ऊनी कपड़े एक्स्ट्रा पड़े हुए हैं, वहां पर छोड़ सकते हैं. इन कपड़ों को जरूरतमंद लोग आकर ले सकते हैं.