उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मस्जिद का गेट तोड़े जाने से नाराज मुस्लिम समाज के लोग धरने पर बैठे

राजधानी लखनऊ में दरिया वाली मस्जिद का गेट तोड़े जाने को लेकर मुस्लिम समाज के लोग धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है मस्जिद के गेट का दोबारा निर्माण कराया जाए, नहीं तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे.

मुस्लिम समाज के लोग धरने पर बैठे.

By

Published : Oct 16, 2019, 9:08 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 9:15 AM IST

लखनऊ:राजधानी की वक्फ दरिया वाली मस्जिद में नगर निगम की ओर से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए जाने के दौरान मस्जिद का गेट तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मस्जिद का गेट तोड़े जाने से मुस्लिम धर्मगुरु और मुस्लिम समाज के लोग नगर निगम के खिलाफ अब धरने पर बैठ गए हैं.

मुस्लिम समाज के लोग धरने पर बैठे.

धरने पर बैठे मुस्लिम समाज के लोग
लखनऊ की ऐतिहासिक दरिया वाली मस्जिद के परिसर में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण अभियान चलाने के तहत बुलडोजर चलवाकर मस्जिद का गेट नंबर 3 और परिसर में बनी 2 दुकानें बीती शाम तोड़ दी थी. इसका अब बड़े पैमाने पर विरोध शुरू हो गया है. इससे नाराज लोग धरने पर बैठ गए हैं. इसमें शिया और सुन्नी उलमा और मुस्लिम समाज की महिलाएं भी बड़े पैमाने पर शामिल हैं.

प्रदर्शनकारियों की ये है मांग
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वक्फ की जमीन पर लखनऊ नगर निगम ने मनमाने तरीके से बुलडोजर चलाया है. इससे मुस्लिम समाज में भारी नाराजगी है. इन लोगों की मांग है कि जल्द मस्जिद के गेट का दोबारा निर्माण कराया जाए, वरना हम बड़ा आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Oct 16, 2019, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details