उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तराखंड महोत्सव में छोलिया दल की प्रस्तुति देखने उमड़ रहे लोग, दर्शकों को खूब भा रहा कलाकारों का पहाड़ी अंदाज - Uttarakhand Festival in Lucknow

लखनऊ के पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में चल रहे उत्तराखंड महोत्सव में पहाड़ी संस्कृति में प्रस्तुति देते कलाकारों की खूब तारीफ हो रही है. पहाड़ की नृत्य और गायन शैली लखनऊवासियों को खूब भा रही है. अल्मोड़ा के छोलिया नृत्य का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 2:22 PM IST

लखनऊ :बीरबल साहनी मार्ग पर पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में चल रहे उत्तराखंड महोत्सव के आठवें दिन डांस उत्तराखंड डांस, स्थानीय कलाकारों तथा उत्तराखंड से आए कलाकारों ने विविध कार्यक्रम पेश कर शाम-ए-अवध को गुलजार किया. अल्मोड़ा उत्तराखंड से आए रंगीन पोशाक पहने छोलिया दल ने अपने वाद्य यंत्रों की सुमधुर कर्णप्रिय धुनों एवं अजब करतब दिखाते हुए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. आयोजकों ने बताया कि छोलिया दल महोत्सव के समापन तक विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करते रहेंगे.

उत्तराखंड महोत्सव में पहुंचे अतिथि.


महोत्सव में लगे मेडिकल चेकअप कैंप में लोगों की स्वास्थ्य जांच भी हो रही हैं. इसके अलावा महोत्सव में खानपान, बाल मिठाई, सिंगोड़ी, शुगर फ्री मिठाई, जैविक उत्पाद, उत्तराखंड की सामग्री, ज्वैलरी तथा अन्य सामग्री के साथ ऊनी, गर्म वस्त्रों के स्टाल भी लगे हैं. ठंडक की शुरुआत होने के कारण पहाड़ी ऊनी वस्त्रों के काउंटरों पर भीड़ लग रही है. मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में ऋषि सक्सेना बेस्ट ग्राण्ड पा तथा लक्ष्मी सक्सेना बेस्ट ग्राण्ड मदर चुनी गईं. वर्षा चौहान के नेतृत्व में अनुभव फाउंडेशन द्वारा बड़े पेड़ की छांव में छोटे पौधे कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. सूचना विभाग के दलों की प्रस्तुति में चैन सिंह के नेतृत्व में आदर्श संगीत समूह ने लोक नृत्य, गुरूकला सैय्यद शमशुर रहमान की महिसासुर मर्दनी की सुन्दर प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

उत्तराखंड महोत्सव में प्रस्तुति देते कलाकार.

उत्तराखंड महापरिषद रंगमंडल के कलाकारों ने रोजी मिश्रा के निर्देशन नृत्य नाटिका रामी बौराणी का मंचन किया. झोड़े दलों की प्रस्तुतियों भी दर्शकों को खूब पसंद आईं. हेमा बिष्ट के नेतृत्व में शिवानी विहार कल्याणपुर, नन्दा रावत के नेतृत्व में जौहार सांस्कृतिक संगठन विकासनगर, जानकी अधिकारी के नेतृत्व में तेलीबाग का दल तथा पिंकी नौटियाल के नीलमत्था द्वितीय दल के कलाकारों ने उत्तराखंड की पारम्परिक वेश भूषा में सज धजकर उत्तराखंड का पारम्परिक झोड़े का मंचन कर अपनी प्राचीनतम विधा से रूबरू कराया. महोत्सव में वॉयस ऑफ उत्तराखंड प्रतियोगिता भी हुई. संस्कृति विभाग देहरादून उत्तराखंड के सहयोग से आए आदर्श कला केन्द्र अल्मोड़ा के कलाकारों ने उत्तराखंड की संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर लोगों को उत्तराखंड की वादियों की याद दिला कर भाव विभोर कर दिया.

यह भी पढ़ें : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ, लखनऊ को लेकर कही यह बात

उत्तराखंड महोत्सव, नृत्य की शानदार प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए लोग, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details