लखनऊ:राजधानी में जाम की भीषण समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. सोमवार को कैसरबाग चौराहे के सभी प्रमुख मार्गों पर लोग घंटों जाम से जूझते रहे. जाम के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जाम में फंसे लोग काफी नाराज दिखाई दिए.
तमाम दावों और अभियानों के बावजूद भी राजधानी में जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है. शहर के चौक, रकाबगंज, नक्खास, अमीनाबाद, चारबाग, कैसरबाग प्रमुख इलाकों में लोगों को कई-कई घंटे जाम से जूझना पड़ रहा है. इन इलाकों का आलम यह है कि सड़कों पर अतिक्रमण और दो पहिया वाहनों और कारों की पार्किंग की जा रही है. सड़क के दोनों तरफ आधे से ज्यादा जगह घिर जाने के बाद से जाम के हालात पैदा हो रहे हैं. इतना ही नहीं कई जगहों पर अतिक्रमण के नाम पर अवैध रूप से पक्के निर्माण भी हो चुके हैं. बावजूद इसके नगर निगम और पुलिस प्रशासन की तरफ से स्थायी और ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है.