उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहगीरों के लिए समस्या बनी सड़क पर पड़ी केबल - cable wire lying on road

लखनऊ जिले के कपूरथला चौराहे पर सड़कों पर पड़े तार रहागीरों के लिए समस्या बन गए हैं. लोगों कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं. इसके बाद भी इस समस्या का निस्तारण नहीं किया गया है. इससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सड़कों पर पड़ी केबल तारें
सड़कों पर पड़ी केबल तारें

By

Published : Feb 4, 2021, 2:17 PM IST

लखनऊ: जिले के कपूरथला चौराहे पर सड़कों पर पड़ी प्राइवेट कंपनियों के तार और केबल लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं. सड़क पर बिखरी होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी संबंधित कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

राहगीरों के लिए समस्या बन रही केबल.

शिकायत के बाद भी कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान

स्थानीय दुकानदार राकेश ने बताया कि सरकारी खंभे पर कई प्राइवेट कंपनियों की नेट की केबल मनमाने ढंग से लगी हुई थी. सरकारी खंभा उखड़ जाने के बाद नेट सर्विस की केबल सड़क पर बिखरी हुई हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत संबंधित कंपनी के कर्मचारियों से की थी. इसके बाद भी केबल नहीं हटाया गया. इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राहगीरों को हो रही है परेशानी
राहगीर मोइन ने बताया कि वह रोज की तरह इस रास्ते से निकलते हैं. कई दिनों से सड़क पर केबल पड़ी होने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. संबंधित कंपनी के कर्मचारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details