लखनऊ: पारंपरिक उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित अवध शिल्पग्राम में 22 जनवरी से 4 फरवरी तक हुनर हाट का आयोजन किया गया है. इस हुनर हाट में पूरे देश से पारंपरिक उद्योग करने वाले शिल्पकार, दस्तकार व हुनरमंद लोग अपने-अपने पारंपरिक उत्पादों को लेकर पहुंचे हैं. मंगलवार को 26 जनवरी का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण हाट में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी भी की. साथ ही हाट पहुंचे लोगों ने सूफी गीत-संगीत का भी आनंद लिया.
एटा के जलेसर से हाट में स्टाॅल लगाए युसूफ अहमद पीतल की घुंगरू व घंटियों का कारोबार करते हैं. यह उनका पारंपरिक उत्पाद है. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को काफी ज्यादा ग्राहक हाट पहुंचे और आम दिनों के मुकाबले ज्यादा बिक्री हुई. वहीं मैनपुरी जिले के शिवम राठौर ने भी स्टाॅल लगाई है. वह तारकशी के उत्पाद को बेचते हैं, जिसमे शीशम की लकड़ी पर तार से डिजाइन बनाई जाती है. उन्होंने बताया कि इसे पहले ज्यादा लोग नहीं जानते थे, लेकिन हुनर हाट में आने से हमारे इस उत्पाद को देश ही नहीं विदेश के लोग भी जान गए हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छी दुकानदारी हुई.