उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ की सड़कों का जाम से बुरा हाल, जनता बोली कब मिलेगी निजात - लखनऊ का अटल चौक

राजधानी लखनऊ की सड़कों को जाम से मुक्त करने के लिए प्रशासन ने कई बार सख्त नियम बनाए, लेकिन बावजूद इसके आज भी सड़कों पर जाम लगना आम बात है. जिसके चलते लोगों को कई घंटों तक जाम से जूझना पड़ता है.

जनता

By

Published : Nov 18, 2019, 9:00 PM IST

लखनऊ:राजधानी की सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने की बात तो कई बार प्रशासन द्वारा कही गई, लेकिन हकीकत तो यह है कि आज भी लखनऊ की जनता जाम के झाम से छुटकारा नहीं पा सकी है और लोगों को घंटों भर जाम में फंसे रहना पड़ता है.

जाम लगने से आम जनता परेशान.

जाम के झाम से जनता परेशान
ईटीवी भारत ने लखनऊ के सबसे व्यस्ततम चौराहे अटल चौक पर पहुंचकर आम जनता से बातचीत की, जहां लोगों का कहना था कि ट्रैफिक नियमों में बदलाव के चलते कुछ असर तो दिखा, लेकिन वह असर बेअसर होता दिख रहा है.चाहे हम दफ्तर जा रहे हों या दफ्तर से वापस आ रहे हों, हम बुरी तरह से जाम में फंस जाते हैं.

वहीं लोगों का कहना है कि नियम तो बनाए गए हैं, लेकिन कोई नियमों को पालन कोई नहीं करता है. कोई भी कहीं से भी गाड़ी निकाल लेता है, जिसकी वजह से ट्रैफिक ब्लॉक हो जाता है और लोग जाम में जूझने को मजबूर हो जाते हैं. वहीं जाम में फंसी महिला ने बताया कि इस ट्रैफिक जाम की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना मरीज और परिजनों को करना पड़ता है क्योंकि एंबुलेंस ट्रैफिक जाम में फंस जाती है, जिसके चलते समय से मरीज को उचित इलाज नहीं मिल पाता है.

पढ़ें:ग्रेडिंग पर होगा रोडवेज अफसरों का प्रमोशन और ट्रांसफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details