लखनऊ: काकोरी के हरदोई रोड स्थित दुर्गागंज चौराहे पर सामुदायिक शौचालय न होने से आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस चौराहे पर कई गोदाम सहित सैकड़ों की संख्या में दुकानें हैं. यहां पर ग्रामीणों का आवागमन बना रहता है. सामुदायिक शौचालय न होने से शौच के लिए किसी के निजी शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ता है या बाजार से काफी दूर खेतों में जाना पड़ता है. इस संबंध में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से कई बार दुर्गागंज चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय बनवाने को कहा गया, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ.
सार्वजनिक शौचालय न होने से लोग परेशान - सामुदायिक शौचालय
राजधानी लखनऊ में काकोरी के हरदोई रोड स्थित दुर्गागंज चौराहे और उसके आस-पास कोई भी सामुदायिक शौचालय नहीं है. इससे वहां आने-जाने वाले और स्थानीय दुकानदारों को शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए दूर खेत में जाना पड़ता है.
दुर्गागंज काकोरी में किराना स्टोर की दुकान के मालिक प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि दुर्गागंज में सामुदायिक शौचालय न होने से उनको और अन्य लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि शौच के लिए उनको सड़क किनारे खेतों और बागों में जाना पड़ता है. जिम्मेदारों से कई बार शिकायत की गई मगर समस्या का कोई हल नहीं निकला. वहीं दूसरे दुकानदार ओम प्रकाश गौतम ने भी यही समस्या बताई.
इस बारे में ईटीवी भारत ने भाजपा मंडल अध्यक्ष काकोरी रविराज लोधी से बात की. उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक और मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर से मिलकर सामुदायिक शौचालय बनवाने की बात कही है. जिस पर सांसद ने इस जन समस्या को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द यहां पर सामुदायिक शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया है.