लखनऊ: अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूके में कोरोना के नये स्वरूप के आने के बाद 9 दिसंबर से यूके और भारत के बीच उड़ानें स्थगित कर दी गई है. वहीं, यूके से प्रदेश में आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा.
अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 1,40,055 सैंपल की जांच की गई, जिससे अब प्रदेश में कोरोना सैंपल की जांच 2,29,72,685 हो गई है. उन्होंनें बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,166 नए मामले आये हैं. इससे अब प्रदेश में कोरोना एक्टिव मामले की संख्या 16,299 हो गई है. वहीं, अब तक प्रदेश में कुल 5,54,202 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.