लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर लखनऊ में बड़े पैमाने पर दिव्यांगों को उनकी जरूरत के सामानों को मुहैया कराया गया है. दिव्यांगों को उपकरण मुहैया कराने के लिए लखनऊ के महानगर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.
दिव्यांगों को रिक्शा, व्हीलचेयर सहित तमाम उपकरण भेंट किए गए. इस दौरान उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में रहे. साथ ही मंत्री आशुतोष टंडन, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, विधायक डॉक्टर नीरज वोरा सहित तमाम नेता उपस्थित थे.