उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शहर से लेकर गांव तक स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के रंग में डूबे लोग - स्वतंत्रता दिवस समारोह

उत्तर प्रदेश में 73 वें स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के रंग में पूरा वातावरण रंगा हुआ है. अलग-अलग जिलों से लेकर गांव तक बच्चे से लेकर बूढ़े तक आजादी के जश्न में डूबे हैं.

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के रंग में रगां वातावरण.

By

Published : Aug 15, 2019, 2:48 PM IST

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस औररक्षाबंधन के अवसर पर आज हर जगह खुशी का माहौल बना रहा. इस मौके पर अलग-अलग जिलों में तिरंगा फहराया गया है और घूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन मनाया गया है.

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के रंग में रगां वातावरण.

फतेहपुर में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के रंग में रंगा वातावरण

भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व से पूरे गांव शहर की गलियों में खुशियों का माहौल है. रक्षाबंधन और देशभक्ति के गीत चारों तरह गुंजायमान हो रहें हैं. सुबह 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन प्रारंभ हो गया है. जिलाधिकारी संजीव सिंह ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.

रामपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित किया-

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज गांधी समाधि पर सुबह से ही स्कूल के बच्चों का जमावड़ा था. इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं भी हूई है. अल्पसंख्यक सिंचाई राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने महात्मा गांधी जी की समाधि पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किया. मंत्री ने तिरंगा झंडा फहराया और राष्ट्रीय गान भी गाया. इस मौके पर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सहित जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे. स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता हुई थी उसमें विजय छात्रों को राज्य मंत्री ने सम्मानित भी किया.

कानपुर में पुलिसकर्मी भी स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगे-

देश के 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर पुलिस लाइन में झंडारोहण के साथ राष्ट्रगान हुआ और परेड के साथ तिरंगे को सलामी दी गई है. 73वां स्वतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. पुलिसकर्मी भी स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. कानपुर में पुलिस लाइन में परंपरागत तरीके से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया है. इस स्वतंत्रता दिवस में कानपुर पुलिस के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्हें नशामुक्त पुलिस का संकल्प और शपथ दिलाई गयी है. एसएसपी अनंत देव तिवारी ने तिरंगा झंडा फहराकर सभी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

पढ़ें-आगरा में 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर लिखा इतिहास, देर रात 12.05 बजे किया ध्वजारोहण

ABOUT THE AUTHOR

...view details