मुजफ्फरनगरःईद उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मुजफ्फरनगर में भी कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड 19 नियमों का पालन कर ईद की नमाज अदा कराई गई. प्रशासन के आह्वान पर जहां मस्जिदों में इस बार 50-50 लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की तो वहीं अधिकतर लोगों अपने घरों में ही अपने परिवार के साथ नमाज अदा कर बकरीद का त्योहार मनाया.
बकरीद पर मस्जिदों से मौलाना ने आमजन को पैगाम दिया, कि ईद पर सभी लोग जहां कोरोना महामारी के चलते सरकारी गाइडलाइंस का ध्यान रखें. वहीं सभी लोग आज के इस पाक त्योहार पर साफ सफाई का भी खास तौर से ध्यान रखें. बकरीद के मौके पर आज आलाधिकारी भी पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर दिखाई पड़े. जगह-जगह ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई. वहीं LIU की टीम भी बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड के साथ लगातार बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान में जुटी रही. जिससे कि ईद के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके.