उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हैदराबाद दुष्कर्म मामला: थाने पहुंच महिलाओं ने मनाया जश्न, वकीलों ने बांटी मिठाइयां

By

Published : Dec 8, 2019, 1:14 PM IST

हैदराबाद में दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस ने चारों अभियुक्तों को एनकाउंटर में मार गिराया. उत्तर प्रदेश में जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है. हरदोई जिले में वकीलों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की. गोण्डा जिले में महिलाओं ने थाने पहुंच पुलिसकर्मियों को बुके भेंट कर और तिलक लगाकर सम्मानित किया.

etv bharat
अभियुक्तों के मारे जाने पर थाने पहुंच महिलाओं ने मनाया जश्न, वकीलों ने बांटी मिठाईयां

गोण्डा: हैदराबाद के बहुचर्चित दुष्कर्म मामले में पुलिस द्वारा चारों अभियुक्तों को एनकाउंटर कर मार गिराने के बाद पूरा देश इसका जश्न मना रहा है. वहीं यूपी के गोण्डा जिले में नारी शक्ति काफी संख्या में थाने पहुंची. पुलिसकर्मियों को इस कार्य के लिए सांकेतिक रूप से सैल्यूट कर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ समेत थाने में तैनात पुलिस कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ देकर, रोली चंदन का टीका लगा सम्मान दिया.

अभियुक्तों के मारे जाने पर थाने पहुंच महिलाओं ने मनाया जश्न.

हरदोई: हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म मामले के आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद जिले में वकीलों ने खुशी का इजहार किया. वकीलों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और बधाई दी. इस मौके पर वकीलों ने पुलिस की तारीफ की. साथ ही कहा कि जिस तरह से हैवानियत की वारदात को अंजाम देने वाले दुष्कर्मियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया गया, वह लोग खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details