उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिव बारात से पहले शिव कथा के उच्चारण से गूंजेगा मंदिर, 21 वर्षों से चली आ रही है प्रथा - lucknow news

लखनऊ में महाशिवरात्रि पर्व इस बार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा. भक्त अपने भोले के दर्शन करने के लिए मंदिरों के बाहर सुबह से कतारें लगा रहे है. इस अवसर पर पुराने चौक में शिव बारात निकाली जाएगी.

शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर लखनऊ में निकाली जा रही है शिव बारात

By

Published : Mar 4, 2019, 9:09 AM IST

लखनऊ : आज शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर लखनऊ में शिव बारात निकाली जा रही है. इस अवसर पर कल्याण की मंदिर से बारात निकलेगी और चौक में भव्य स्वागत के बाद वापस मंदिर की तरफ प्रस्थान करेगी.

शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर लखनऊ में निकाली जा रही है शिव बारात


इस बारात में हजारों की संख्या में शिव भक्त नाचते खून झूमते दिखाई देंगे. घंटों तक चलने वाली बारात में जगह-जगह भक्तों का स्वागत किया जाएगा.


लखनऊ में महाशिवरात्रि पर्व इस बार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा. भक्त अपने भोले के दर्शन करने के लिए मंदिरों के बाहर सुबह से कतारें लगा रहे हैं. इस अवसर पर पुराने चौक में शिव बारात निकाली जाएगी.


शिव बारात में नंदी पर बैठ कर भगवान शिव और पार्वती की झांकियां निकलेंगी तो वहीं कल से ही सड़कों पर नाचते गाते भूत-प्रेत और सैकड़ों शिव भक्तों के जयकारों से राजधानी गूंज रही है. पर्व को लेकर मंदिरों की सजावट की तैयारियां पूरी हो चुकी. मंदिरों के कपाट भोर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. शहर की मंदिरों में शिवकथा व पूजा अर्चना की जाएगी. इस अवसर पर ठाकुरगंज की स्थिति कल्याण के लिए मंदिर से शिव बारात भी निकाली जाएगी.

शिव बारात में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिव परिवार के साथ शामिल रहेंगे. मंदिर के महंत श्री सोमेश्वर गिरी महाराज ने बताया कि पिछले 21 वर्षों से बारात निकाली जा रही है. महंत ने बताया कि मंदिर में तीन दिनों तक महापर्व मनाया जाता है. जिसकी शुरुआत शिव कथा से शुरू होती है और इसके बाद महाशिवरात्रि के दिन विशाल बारात निकाली जाती है और अगले दिन विशाल भंडारा किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details