लखनऊ : प्रदेश में इन दिनों बच्चा चोरी जैसी घटनाएं और अफवाएं तेज़ी से फैल रही हैं. गुरुवार तड़के सुबह पुराने लखनऊ के अकबरीगेट इलाके में भी ऐसी घटना सामने आई. अकबरीगेट इलाके के सर कटे नाले के पास एक युवक को स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया. मदरसे के पास हुई इस घटना से आक्रोशित लोगों ने युवक को खंबे में बांधकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं युवक को बुरी तरह पीटने वाले लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की बात सामने आई है.
मदरसे के पास से बच्चा चोरी का शक, युवक को खंबे में बांधकर जमकर पीटा, जांच जारी - लखनऊ बच्चा चोर गिरफ्तार
11:48 September 08
थाना चौक पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली की एक अधेड़ उम्र का बाहरी व्यक्ति जिसकी बोल चाल की भाषा भी कहीं बाहर की है, उसने एक बच्चा चुराने का प्रयास किया है. स्थानीय लोगों ने इस बाहरी शख्स को अकबरीगेट पर पकड़ा और पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में सही जवाब नहीं देने पर भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने अधेड़ आरोपी की जमकर धुनाई शुरू कर दी.
डीसीपी पश्चिम एस चन्नपा ने बताया कि बच्चा चोर मिलने की सूचना पर पहुंची चौक थाना पुलिस ने आरोपी को भीड़ के चुंगल से बचाया और थाने ले गई. साथ ही साथ भीड़ द्वारा पिटाई और अफवाह के मामले में भीड़ पर मुकदमा दर्ज किया गया है. डीसीपी पश्चिम ने बताया कि अभी मामले की जांच होगी, तभी पता चलेगा की पकड़ा गया बच्चा चोर है या नहीं. साथ ही साथ भीड़ के ऊपर भी कठोर धाराओं में कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढे़ं-बच्चा चुराकर भाग रहा था युवक, कुत्ते ने कर दी मुखबरी, फिर हुआ ऐसा कि हो गया बवाल