लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदेश में भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. कई जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित है. राजधानी लखनऊ में भी पिछले दिनों हिंसक प्रदर्शन हुए हैं, जिसको देखते हुए हजरतगंज क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इन प्रदर्शनों के लिए जिम्मेदार मानते हुए कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं.
लखनऊः गिरफ्तारियों के विरोध में प्रदर्शन की आशंका, पुलिस अलर्ट - नागरिकता संशोधन कानून का विरोध
यूपी की राजधानी में पिछले दिनों CAA को लेकर हुई हिंसा में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसको देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि रविवार को इन गिरफ्तारियों के विरोध में फिर से प्रदर्शन हो सकता है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है.
भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात.
भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात
संभावना है कि इस मामले हो रही गिरफ्तारियों के विरोध में लोग रविवार को फिर हजरतगंज में प्रदर्शन करने पहुंच सकते हैं, जिसको देखते हुए प्रशासन ने परिवर्तन चौक से लेकर हजरतगंज तक भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया है. कई रूटों को भी डायवर्ट किया गया है, जिसको लेकर आवागमन की समस्या बनी हुई है. सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं.