लखनऊ: राजधानी सहित प्रदेश भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. ऐसे में सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू भी लगातार बढ़ाया जा रहा है, लेकिन कर्फ्यू लगाने का फायदा लखनऊ में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है. पुलिस के सुस्त रवैये की वजह से राजधानी में सड़कों पर चहल-पहल पहले की ही तरह दिखाई दे रही है. हालांकि इस दौरान मार्केट बंद है, लेकिन सड़कों पर लोगों को टहलना अभी भी जारी है.
इसे भी पढे़ं- ब्लैक फंगस से कैसे करें बचाव और क्या हैं इसके लक्षण, यहां पढ़ें
हजरतगंज थाना क्षेत्र के परिवर्तन चौक-चौराहे पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें बड़ी संख्या में भी बेवजह सड़क पर निकल रहे लोगों का चालान किया गया. वहीं कुछ लोगों को नसीहत देकर छोड़ गिए गए. पुलिस प्रशासन द्वारा कहीं-कहीं पर चेकिंग की जाती है और लोगों को समझाया भी जाता है.
अगर कोई सड़कों पर बेवजह घूम रहा होता है तो उसपर कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन राजधानी लखनऊ में ऐसा सिर्फ कुछ वीआईपी इलाकों में ही होता हुआ नजर आ रहा है. साफ तौर पर पुलिस प्रशासन की लापरवाही देखी जा सकती है. क्योंकि लोग सड़क पर बेखौफ होकर घूम रहे हैं. ना तो उन्हें प्रशासन का और ना ही कोरोना वायरस का डर है.