लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल को दीया, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैशलाइट को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए जलाने का आग्रह किया था. पीएम मोदी के आह्वान पर आज देश के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लोगों ने 9 बजे 9 मिनट के लिए दीप, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई.
लखनऊ: किसी ने जलाई कंदील तो किसी ने मोमबत्ती, दिया कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पीएम की अपील का असर देखने को मिला. बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए. राजधानी लखनऊ में भी लोगों में प्रधानमंत्री की अपील को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा. यहां भी चारों ओर सिर्फ दीयों की रोशनी ही दिखाई दे रही थी.
राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इसके पहले लोगों ने घरों की छतों और बालकनी में खड़े होकर शाम 5 बजे ताली-थाली और घंटियों से एकजुटता का प्रदर्शन किया था. इसके बाद आज 5 अप्रैल की रात 9 बजे लोग घरों की छतों पर फिर इकट्ठा हुए. ऐसा लग रहा था मानों कोरोना के खिलाफ दिवाली मनाई जा रही हो.
राजधानी में चारों ओर घरों की छतों और दरवाजों पर मोमबत्तियां और दीए जलते दिखाई दिए. इसके साथ ही जहां पर दीयों की रोशनी नहीं पहुंच रही थी, वहां चंद्रमा का प्रकाश भी जैसे अपना योगदान दे रहा था. लखनऊ के पेपर मिल कॉलोनी में भी लोगों ने 5 अप्रैल की रात 9 बजे अपनी एकजुटता और प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन किया. इस मौके पर कई लोगों ने पटाखे भी जलाए.