उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कई मोहल्लों में पानी का संकट गहराया, जानिए वजह

By

Published : Dec 3, 2020, 4:56 PM IST

राजधानी लखनऊ के कई मोहल्लों में लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं, जल निगम के अधिकारी बता रहे हैं कि पानी के डिस्ट्रीब्यूशन में दिक्कत आ रही है. जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा.

कई मोहल्लों में पानी की समस्या
कई मोहल्लों में पानी की समस्या

लखनऊ:राजधानी के कई मोहल्लों में पीने के पानी का संकट मंडरा रहा है. इसके चलते लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. लोगों ने इसके लिए जल निगम को जिम्मेदार ठहराया है. दूसरी ओर जल निगम का कहना है कि किसी भी प्रकार की पानी की समस्या नहीं है, बल्कि डिस्ट्रीब्यूशन में दिक्कत आ रही है.

कई मोहल्लों में पानी की परेशानी
राजधानी के राजाजीपुरम, त्रिवेणी नगर, आलमबाग और इको गार्डन सहित कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां पर पीने के पानी का संकट पैदा हो गया है. मोहल्ले के लोग जलसंकट के लिए जल निगम को दोषी मान रहे हैं. लोगों ने इसके लिए जल निगम की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है.

इस बारे में जल निगम के अधिशासी अभियंता आरके अग्रवाल का कहना है कि कई मोहल्लों में पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, लेकिन जल निगम के पास पीने के पानी का संकट नहीं है. अगर लोगों तक पानी नहीं पहुंच रहा है तो इसमें डिस्ट्रीब्यूशन में दिक्कत आ रही है. जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.

सिंचाई विभाग से लिया जाएगा 80 क्यूसेक पानी
आरके अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ में पानी के संकट से निकलने के लिए सिंचाई विभाग से मदद मांगी गई है. सिंचाई विभाग से 80 क्यूसेक पानी लेने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग से जल्द ही इसकी अनुमति मिल जाएगी. साथ ही गोमती नगर का थर्ड वॉटर वर्क्स भी जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा, जिससे इस समस्या से निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details