लखनऊ: हजरतगंज इलाके में अतिक्रमण हटाने व गंदगी के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की टीम के साथ शुक्रवार को एक घड़ी के शोरूम कमिर्यों ने जमकर मारपीट की. इस मामले को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों में खासा आक्रोश है. लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह मामले को शांत कराया. घटना की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दी गई.
लखनऊ: हजरतगंज में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम के साथ मारपीट - नगर निगम लखनऊ
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में अतिक्रमण हटाने व गंदगी के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की टीम के साथ शुक्रवार को एक घड़ी के शोरूम कर्मियों ने जमकर मारपीट की. इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम, आपदा अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
नगर निगम टीम के साथ मारपीट.
नगर निगम टीम के साथ मारपीट.
आक्रोशित अधिकारियों और कर्मचारी संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हजरतगंज कोतवाली का घेराव किया. कई घंटे बीत जाने के बाद 3 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम, आपदा अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.