लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत देशभर में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. लोग कोरोना से डर रहे हैं. ऐसे में लोगों का डर खत्म करने के लिए और उनमें जागरूकता लाने के लिए कांग्रेस सेवा दल की तरफ से चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. खास बात यह है कि लोगों को ढोलक की थाप और संगीत की धुन पर जागरूक किया जा रहा है. कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों का मन हल्का हो सके. इसके अलावा कांग्रेस सेवा दल की तरफ से यहां पर जांच की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही सैनिटाइजर के इस्तेमाल के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा गरीब तबके के लोगों को साबुन वितरित किए जा रहे हैं.
कांग्रेस सेवा दल की तरफ से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में ढोलक की थाप पर कार्यकर्ता गाना गा रहे हैं कि 'कोरोना एक महामारी है इसको भगाने की तैयारी है'. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ कांग्रेस सेवा दल कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा हैं. यहां पर डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है जो आम लोगों के साथ ही पुलिस वालों को भी कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है. उन्हें मास्क दिए जा रहे हैं साथ ही सैनिटाइजर से उनके हाथ भी साफ-सुथरे रखने का प्रयास किया जा रहा है.