लखनऊः कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने नियमों के साथ कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया था. समय पूरा होने पर ये कर्फ्यू आगे भी बढ़ाया जा रहा है.
लेकिन राजधानी लखनऊ की सड़कों पर फर्राटा भर रही गाड़ियां, सब्जी मंडियों और सड़कों पर लोगों की भीड़ खुलेआम इस कर्फ्यू का उल्लंघन कर रही है.
कोविड-19 के नियमों का नहीं हो रहा पालन!
कोरोना कर्फ्यू की लोग उड़ा रहे धज्जियां, खुलेआम कर रहे उल्लंघन
उत्तर प्रदेश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने नियमों के साथ कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया था. समय पूरा होने पर ये कर्फ्यू आगे भी बढ़ाया जा रहा है. लेकिन अगर जमीनी हकीकत की बात की जाए तो ये कर्फ्यू पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है.
प्रदेश में जारी कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक सब्जी मंडी और किराने की दुकानों को खोलने के लिए छूट दी गई है. अगर शर्तों की बात की जाए तो कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए लोग खरीदारी कर सकते हैं. वहीं राजधानी लखनऊ की सब्जी मंडियों में देखा जाए तो सब्जी दुकानदार और खरीदार दोनों ही कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. मास्क और दो गज की दूरी जैसी जरूरी गाइडलाइन का भी पालन नहीं हो रहा है. दिन में 11 बजे के बाद भले ही ये सब्जी मंडियां कुछ देर के लिए बंद हो जाती हैं. लेकिन शाम होते ही फिर यहां पर दुकाने सजने लगती हैं. राजधानी के मुख्य मार्गों के किनारे सब्जी और फल के ठेले पूरे दिन देखे जा सकते हैं. मोहल्ले और गलियों में सभी दुकाने पूरे दिन खुली रहती हैं. भले ही सरकार के कर्फ्यू लगाने के फैसले से कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आई हो, लेकिन आम लोगों की ये लापरवाही भारी पड़ सकती है. ऐसे में ये कर्फ्यू केवल कागजी कार्रवाई मात्र लगती है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 8,727 मरीज