उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : नाला पाटकर बनाया रास्ता, जिंदगी-मौत से नहीं वास्ता - traffic safety week in lucknow

राजधानी के राजाजीपुरम इलाके में आलमबाग और बुद्धेश्वर जाने के लिए एक रेलवे क्रॉसिंग, एक अंडर पास और एक ओवरब्रिज बना हुआ है. वहीं इस रास्ते के अलावा लोगों ने रेलवे क्रॉसिंग पार करने के लिए खतरनाक रास्ते चुन रखे हैं. इन खतरनाक रास्तों की वजह से कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है.

सुरेश श्रीवास्तव, विधायक,पश्चिम विधानसभा

By

Published : Jun 22, 2019, 10:36 PM IST

लखनऊ:राजधानी में यातायात सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. शहर में कुछ जगह ऐसी हैं, जहां लोगों ने रेलवे लाइन पार करने के लिए नाला पाटकर रास्ता बना लिया है और खतरनाक रास्तों को भी चुन रखा है. इन्हीं रास्तों पर कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है.

रेलवे लाइन पार करते लोग.
जोखिम भरे रास्ते
  • राजधानी के राजाजीपुरम पुरम इलाके का मामला है.
  • राजाजीपुरम से पारा, आलमबाग और बुद्धेश्वर जाने के लिए एक रेलवे क्रॉसिंग, एक अंडर पास और एक ओवरब्रिज बना हुआ है.
  • लोगों ने रेलवे क्रॉसिंग पार करने के लिए खतरनाक रास्ते चुन रखे हैं.
  • इन खतरनाक रास्तों की वजह से कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है.
  • हैदर कैनाल पाटकर लोगों ने रेलवे लाइन पार करने का रास्ता बना लिया है.

रेलवे लाइन के दोनों तरफ कोई भी बाउंड्रीवॉल नहीं है. लोगों ने नाला पाटकर अपना पैसा लगाकर इंटरलॉकिंग कराई है. वह अवैध रास्ता है. लोगों ने मुझसे कई बार उसको रास्ता बनाने के लिए कहा, लेकिन वह रास्ता अवैध है उसको बंद करवाया जाना चाहिए.

-सुरेश श्रीवास्तव, विधायक, पश्चिम विधानसभा


ABOUT THE AUTHOR

...view details