लखनऊ:राजधानी में यातायात सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. शहर में कुछ जगह ऐसी हैं, जहां लोगों ने रेलवे लाइन पार करने के लिए नाला पाटकर रास्ता बना लिया है और खतरनाक रास्तों को भी चुन रखा है. इन्हीं रास्तों पर कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है.
- राजधानी के राजाजीपुरम पुरम इलाके का मामला है.
- राजाजीपुरम से पारा, आलमबाग और बुद्धेश्वर जाने के लिए एक रेलवे क्रॉसिंग, एक अंडर पास और एक ओवरब्रिज बना हुआ है.
- लोगों ने रेलवे क्रॉसिंग पार करने के लिए खतरनाक रास्ते चुन रखे हैं.
- इन खतरनाक रास्तों की वजह से कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है.
- हैदर कैनाल पाटकर लोगों ने रेलवे लाइन पार करने का रास्ता बना लिया है.
रेलवे लाइन के दोनों तरफ कोई भी बाउंड्रीवॉल नहीं है. लोगों ने नाला पाटकर अपना पैसा लगाकर इंटरलॉकिंग कराई है. वह अवैध रास्ता है. लोगों ने मुझसे कई बार उसको रास्ता बनाने के लिए कहा, लेकिन वह रास्ता अवैध है उसको बंद करवाया जाना चाहिए.