उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में गहराया वैक्सीन का संकट, बुजुर्गों की डबल डोज में आफत - lack of vaccine in uttar pradesh

यूपी में केंद्र से वैक्सीन की आपूर्ति की कमी के चलते वैक्सीनेशन का संकट लगातार जारी है. 'ऑन द स्पॉट पंजीकरण' बंद होने से बुजुर्गों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वे बिना डोज लगवाए ही वापस अपने घर लौट रहे हैं.

यूपी में गहराया वैक्सीन का संकट.
यूपी में गहराया वैक्सीन का संकट.

By

Published : Jul 15, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 2:29 PM IST

लखनऊ:यूपी में वैक्सीनेशन का संकट बरकरार है. ऐसे में तीसरे दिन भी कई टीकाकरण केंद्र ठप रहे. 'ऑन द स्पॉट पंजीकरण' बंद होने से बुजुर्गों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वे बिना डोज लगवाए ही वापस घर लौट रहे हैं. उधर, संचालित सेंटरों पर लंबी लाइनें लग रही हैं. ऐसे में लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है.

यूपी में 1 जुलाई से टीकाकरण का महाअभियान चलना था. इसमें 10 हजार केंद्र बनाकर हर रोज 10 लाख टीकाकरण होना था. मगर, केंद्र से वैक्सीन की आपूर्ति में सुधार नहीं हो सका. जिसके चलते सिर्फ एक ही दिन 10 लाख की डोज लग सकी. उसके बाद रोजाना करीब 6 हजार केंद्रों पर ही टीका लगाया जा रहा था. जिसमें साढ़े पांच लाख तक डोज रोजाना लगाई जा रही थी.

जानकारी देते संवाददाता और बुजुर्ग.

मगर, स्टेट के स्टोरेज सेंटर में स्टॉक में सिर्फ 8 लाख डोज ही बची है. ऐसे में टीकाकरण की रफ्तार धीमी कर दी गई है. गुरुवार को भी हजारों टीकाकरण केंद्र बंद रहे. उधर केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त वैक्सीन देने के एलान के बाद यूपी सरकार ने ग्लोबल टेंडर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. ऐसे में राज्य सरकार वैक्सीन खरीद भी नहीं पा रही है.

4,227 केंद्रों पर आज टीकाकरण
यूपी में मंगलवार को 4,887 केंद्रों पर टीका लगाया गया. वहीं, बुधवार को यह संख्या घटकर 2,904 हो गई. गुरुवार को फिर 4,227 केंद्र पर टीका लगाना शुरू किया गया. इस दौरान व्यवस्थाएं न होने से कई लोग बिना टीका लगवाए ही लौट गए.

इसे भी पढें-ट्रिपल 'पी' मॉडल से इस जिले में लड़ी जाएगी कोरोना के खिलाफ जंग

Last Updated : Jul 15, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details