लखनऊ: जहां एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन के पालन के लिए लगातार पुलिस और प्रशासन लोगों से घर में रहने की अपील कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे में राजधानी का एक गांव मिसाल बनकर सामने आया है. यहां ग्रामीणों और गांव में बाहर से आने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रखी जा रही है. लालपुर गांव में इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं.
लॉकडाउन को पालन कराने के लिए लोगों पर सीसीटीवी से रखी जा रही नजर. कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए देश भर में प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके साथ ही लोगों से यह अपील भी की थी कि अगर जरूरत न हो तो वह घर से बाहर न निकलें. जिससे महामारी से निपटने में आसानी हो और जल्द से जल्द इस महामारी को देश से उखाड़ कर फेंक दिया जाए.
लालपुर बना मिसाल
ऐसे में राजधानी लखनऊ मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित गांव लालपुर मिसाल बनकर सामने आया है. यहां लोगों के बाहर निकलने पर रोक है. जरूरी होने पर अगर कोई बाहर निकलता भी है तो उस पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रखी जाती है. गांव के पंचायत भवन को कंट्रोल रूम बनाया गया है. लालपुर गांव में करीब 10 कैमरे लगवाए गए हैं. इनकी मदद से गांव में आने वाले और बाहर जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाती है.
माइक से भी देते हैं जानकारी
इतना ही नहीं लोगों को माइक के माध्यम से गांव के लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए कोरोना की जानकारी भी दी जाती है और उन्हें घर में रहने की सलाह भी. वहीं अगर कोई तीन वार से ज्यादा गांव से बाहर जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है. अगर किसी ग्रामीण को कोई भी परेशानी होती है वह पंचायत भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम में आकर अपनी परेशानी बताता है, जिसका समाधान ग्राम प्रधान द्वारा किया जा रहा है.
गांव में कुल 10 कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही साउंड सिस्टम भी लगाया गया है. इससे गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जाती है और गांव का अगर कोई व्यक्ति 3 बार से ज्यादा बाहर निकल रहा है, तो उस पर सख्त कार्रवाई भी की जाती है.
-ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह,ग्राम प्रधान, लालपुर