उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज सिटी स्टेशन के कई ट्रैक पर भरा पानी, ट्रेन का आवागमन बाधित

यूपी के प्रयागराज शहर में पिछले दो दिन से लगातार बारिश होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रेलवे ट्रैकों पर पानी भरे रहने से ट्रेनों की आवाजाही भी रोक दी गई, जिससे यात्रियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

सिटी स्टेशन के ट्रैक पर बारिश से भरा पानी.

By

Published : Oct 3, 2019, 7:37 PM IST

प्रयागराजः जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण रामबाग के सिटी स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर पानी भर चुका है, जिस कारण ट्रेनों की आवाजाही पर भी ब्रेक लग जाने के कारण यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण कई ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर से शिफ्ट किया गया.

सिटी स्टेशन के ट्रैक पर बारिश से भरा पानी.

इसे भी पढ़ें-कौशाम्बीः बारिश में मकान गिरने से एक मासूम बच्ची की मौत, मां गंभीर रूप से घायल

रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, ट्रेनों की आवाजाही पर लगा ब्रेक

  • जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे शहर बेहाल हो गया है.
  • जहां पानी भरा हुआ है, वहां लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
  • बारिश के चलते रामबाग सिटी स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर पानी भर चुका है.
  • ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर भी फर्क पड़ा है.

स्पीड धीमी करके ट्रेनों को निकाला जा रहा है. तीनों ट्रैक पर पानी भरा है, जिसे पंप लगाकर निकालने की कोशिश की जा रही है.
-आर पी त्रिपाठी, स्टेशन निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details