लखनऊ:इन दिनों लोगों में कोरोना का डर काफी है. खौफ के कारण लोग हल्की सी सर्दी, जुकाम हो जाने पर भी मेडिकल स्टोर की तरफ दौड़ रहे हैं. मेडिकल स्टोर पर बहुत सारे लोग बिना डॉक्टर के परामर्श के और बिना डॉक्टर की पर्ची लिए पहुंच रहे हैं. ज्यादातर लोग विटामिन सी, विटामिन डी, पेरासिटामोल और जिंक मेडिसिन खरीद रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बगैर किसी दिक्कत के यदि कोई रोजाना इन दवाओं का सेवन करता हैं तो उसका गलत प्रभाव लीवर और किडनी पर पड़ता है. शहर में लॉकडाउन भी है. जिसका असर मेडिकल स्टोर पर भी पड़ रहा है. अस्पतालों में सन्नाटा पसरा है, घरों के बाहर लोग नहीं निकल रहे हैं, बहुत सारे लोग आइसोलेट है. ऐसे में मेडिकल स्टोर पर भीड़ नहीं जमा हो रही है.
शहर में जब कोरोना के मरीज बढ़े थे उस समय मेडिकल स्टोर वालों ने दवाओं की कीमत बढ़ाकर मेडिसिन और इंजेक्शन बेचे थे. इस दौरान लोगों को काफी समस्या हुई थी. आईटी चौराहे पर मौजूद मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट नवीन दीक्षित ने बताया कि इस समय दवाओं की कीमत में कोई बढ़ावा नहीं किया गया है. मेडिसिन की एमआरपी के आधार पर ही लोगों को दवा बेच रहे हैं.
बिना पर्चा के आते हैं दवा लेने
फार्मासिस्ट नवीन दीक्षित ने बताया कि इस समय बहुत सारे लोग बगैर डॉक्टर के पर्चे लिए पेरासिटामोल, जिंक, विटामिन-सी, विटामिन-डी और आयरन की टेबलेट खरीद कर ले जा रहे हैं. जब उनसे पर्चा मांगा जाता है तो उनके पास नहीं होता है. ऐसे लोग अच्छी खासी संख्या में रोजाना मेडिकल स्टोर पर आते हैं.
सोशल डिस्टेंस के साथ ले रहे लोग दवाएं
राजधानी में कोरोना के मरीज कम हुए हैं. जिसके चलते मेडिकल स्टोर पर भीड़ नहीं लग रही है. हालांकि लॉकडाउन का भी असर इस पर पड़ा है. अप्रैल महीने में मेडिकल स्टोर पर चार-चार लाइनें लगती थी. क्योंकि उस समय कोरोना संक्रमित मरीज अधिक मिल रहे थे. लॉकडाउन भी नहीं था, लेकिन वर्तमान में मरीजों की संख्या भी कम हुई है.
बिना डॉक्टर से परामर्श लिए ना खाएं दवाएं
बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर हिमांशु बताते हैं कि इन दिनों लोगों के दिमाग पर भी असर पड़ा है. लोगों में डर भी है. कोरोना के ऐसे-ऐसे केस सामने आए हैं, जिसके बाद लोग मेडिसिन में पेरासिटामोल, जिंक, विटामिन-सी, विटामिन-डी और आयरन की मेडिसिन खरीदकर घरों में रख रहे हैं. हल्का सा सर्दी जुखाम होता है तो भी लोग दवाओं का सेवन कर लेते हैं. ऐसा कदापि न करें. क्योंकि बगैर समस्या के यदि लगातार मेडिसिन का सेवन करते हैं तो इसका हमारे शरीर पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है. दुष्प्रभाव कई प्रकार से हो सकते हैं. यह निर्भर करता है कि आपने किस हद तक दवा का सेवन किया है. अगर 3 दिन तक सर्दी ,जुखाम, बुखार होता है तो दवा के सेवन करने की बजाय गर्म भाप ले और गर्म पानी पिएं. अगर 3 दिन बाद भी बुखार दूर नहीं हो रहा है और गले में खराश हो रही हो तो डॉक्टर से परामर्श लें और कोरोना जांच कराएं.
दवाओं के अधिक सेवन से होती है यह दिक्कतें
- लीवर फंग्शन का डैमेज हो जाना
- किडनी पर दुष्प्रभाव
- उबकाई आना
- उलझन होना
- दस्त होना
- रक्त में कोलेस्ट्रॉल के स्तर में कमी
- चक्कर आना
- सिर दर्द
- तांबा स्तर में कमी
- भूख में कमी
- पेट में मरोड़ और उल्टी
- दुबलापन