उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाम होते ही बजने लगी घंटियां,थालियां, तालियां - live Case of coronavirus in india s

उत्तर प्रदेश के जिलों में जनता कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिला. वहीं लोगों ने कर्फ्यू के दौरान काम कर रहे डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों के लिए शाम 5 बजे खूब तालियां, थालियां और घंटियां बजाई.

people applauded for doctors and police
लोगों ने शाम में खूब बजाई ताली, थाली और शंख

By

Published : Mar 23, 2020, 2:43 PM IST

लखनऊ: पीएम के आह्नान के बाद उत्तर प्रदेश के जिलों में जनता कर्फ्यू का लोगों ने समर्थन किया. लोगों ने कर्फ्यू के दौरान काम कर रहे डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों के लिए तालियां, थालियां और घंटियां बजाई.

महराजगंज में जनता कर्फ्यू के दौरान शाम के समय सभी लोगों ने घरों के बॉलकनी, बरामदे औए छतों पर निकल कर खूब तालियां, थालियां और घंटियां बजाई. लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरे देश को मोदी जी ने एकजुट किया है और वे सब उनके साथ हैं. लोगों ने बताया कि यह दिन उन सबके लिए बहुत खास था क्योंकि अपने व्यस्त जीवन में परिवार को समय देना बड़ी बात हो गई है. ऐसे में यह दिन जीवन के अनमोल हिस्से में जुड़ गया है.

लोगों ने शाम में खूब बजाई ताली, थाली और शंख

हरदोई जिले में भी रविवार को पीएम द्वारा जारी किए गए जनता कर्फ्यू के निर्देशों का पालन जनपदिवासियों ने बखूबी किया. लोग बढ़-चढ़कर इस मुहीम का हिस्सा बनें. कोरोना के चक्र को तोड़ने के लिए रविवार को पीएम और शासन द्वारा जनता से अपील की थी की वे तालियां बजा कर डॉक्टरों और सुरक्षा में तैनात सिपाहियों के उत्साह वर्धन करें. लोगों का मानना है कि पुराणों में उल्लेखित तथ्यों के आधार पर तालियों व घंटो को गूंज से सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. वहीं शाम 5 बजे 5 से 10 मिनट तक सभी लोगों ने तालियों, थालियों और घंटो बजाई.

लोगों ने शाम में खूब बजाई ताली, थाली और शंख

इसे भी पढ़ें-पीएम के आवाह्नन पर लोगों का समर्थन, कोरोना के खिलाफ शंखनाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details