लखनऊः योगी सरकार ने आश्रित महिलाओं और उनके बच्चों के लिए निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत 1 हजार 432 करोड़ रुपये की योजना प्रस्तावित की है. इनमें तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल होंगी. आश्रित महिलाओं को 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दिया जाएगा.
यूपी बजटः तलाकशुदा महिलाओं को मिलेगी पेंशन - कन्या सुमंगला योजना
यूपी बजट में योगी सरकार ने आश्रित और तलाकशुदा महिलाओं का खास ध्यान रखते हुए उन्हें 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की घोषणा की है. निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत 1 हजार 432 करोड़ रुपये की योजना प्रस्तावित की गई है.
तलाकशुदा महिलाओं को मिलेगा पेंशन
महिला एवं बाल कल्याण
- यूपी सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए 1 हजार 200 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
- निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत निराश्रित महिलाओं और उनके बच्चों के लिए 1 हजार 432 करोड़ रुपये की योजना प्रस्तावित की गई है.
- आश्रित महिलाओं को 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
- दिव्यांगों के पेंशन के लिए 621 करोड़ रुपये की योजना प्रस्तावित की गई है.
- बच्चों में कुपोषण की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम के लिए 4 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे.