लखनऊःपूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल और उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से बुधवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसमें काफी समय से भागदौड़ कर रहे पेंशन धारकों की समस्याओं का समाधान किया गया. पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से ऑनलाइन पेंशन अदालत आयोजित की गई, जिससे पेंशन की समस्या का सामना कर रहे पेंशन धारकों को अपनी समस्या लेकर उन्हें लखनऊ नहीं आना पड़ा.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के हजरतगंज स्थित मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेंशन मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अखिल भारतीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि पेंशन अदालत में लखनऊ मण्डल के कुल आठ भूतपूर्व कर्मचारियों-आश्रितों के प्रतिवेदन प्राप्त हुए. इसमें तीन भूतपूर्व कर्मचारियों के मामलों का निस्तारण किया गया. शेष में आवश्यक कार्रवाई करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए.