उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन पर अब तक वसूला गया 21 लाख का जुर्माना

लखनऊ जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 80 टीमों का गठन किया है. अभी तक इन टीमों ने 5579 व्यक्तियों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर ₹21 लाख 5 हजार 867 रुपये का जुर्माना वसूला है.

कोविड 19 प्रोटोकॉल उल्लंघन पर कार्रवाई
कोविड 19 प्रोटोकॉल उल्लंघन पर कार्रवाई

By

Published : Jul 28, 2020, 10:03 AM IST

लखनऊ:राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस संक्रमण को थामने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जनपद में 80 टीमों का थानेवार गठन किया था. जिलाधिकारी ने इन 80 टीमों को जनपद में मास्क पहनने, सैनिटाइजेशन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए गठित किया था. यह टीमें कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं.

सोमवार को भी वसूला जुर्माना
इन 80 टीमों ने सोमवार को 412 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए करीब ₹1लाख 47हजार 100 रुपये जुर्माना वसूला. वहीं अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इन टीमों ने 5579 व्यक्तियों पर कोविड 19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर ₹21 लाख 5 हजार 867 रुपये का जुर्माना वसूला है.

क्षेत्रवार कार्रवाई का विवरण

क्रम संख्या पद संख्या जुर्माना

1: अपर नगर मजिस्ट्रेट(1) 52 ₹8400

2: अपर नगर मजिस्ट्रेट(2) 48 ₹12हज़ार

3: अपर नगर मजिस्ट्रेट(3) 67 ₹ 6700

4: अपर नगर मजिस्ट्रेट(4) 84 ₹42हज़ार

5: अपर नगर मजिस्ट्रेट(5) 77 ₹38 हज़ार 500

6: अपर नगर मजिस्ट्रेट(6) 65 ₹30 हज़ार

7: अपर नगर मजिस्ट्रेट(7) 19 ₹9500

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रतिष्ठान या व्यक्ति ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details