लखनऊ:लोहिया संस्थान (Lohia Institute Lucknow) के कोविड अस्पताल को नॉन कोविड (Non Covid) बना दिया गया है. जल्द ही यहां बंद ऑपरेशन थियेटर भी शुरू होंगे. वहीं, हॉस्पिटल ब्लॉक से पीडियाट्रिक शिफ्ट होगी.
लोहिया हॉस्पिटल में 10 मार्च से महिलाओं और बच्चों की ओपीडी का संचालन बंद हो गया है. इतना ही नहीं, गायनी और पीडियाट्रिक इरमजेंसी भी बंद कर दी गई है. ऐसे में गायनी और पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग को शहीद पथ स्थित मातृ शिशु एवं रेफरल हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. इस अस्पताल को नॉन कोविड में बदल दिया गया है. संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक, मंगलवार से मातृ-शिशु अस्पताल में बच्चों के ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे. यह प्रदेश का चौथा सरकारी पीडियाट्रिक सर्जरी का सुपर स्पेशियलिटी सेंटर होगा.
सप्ताह में होंगे 20 ऑपरेशन
डॉ. श्रीकेश के मुताबिक, मातृ-शिशु रेफरल अस्पताल 3 दिन मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार खुलेंगे. हर दिन 6 से 7 ऑपरेशन होंगे. यानी एक हफ्ते में करीब 20 ऑपरेशन होंगे. वहीं, हॉस्पिटल ब्लॉक में हफ्ते में एक ही दिन ओटी चलती थी, जिससे एक हफ्ते में सिर्फ 6 ऑपरेशन होते थे.