लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर मैदान में उतरी पीस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पीस पार्टी ने दस उम्मीदवारों के बाद गुरुवार को दूसरी लिस्ट जारी करते हुए पांच और उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. यूपी चुनाव में पीस पार्टी सामाजिक परिवर्तन संयुक्त मोर्चा के तहत कई छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
मुस्लिम वोटों में कुछ हद तक पकड़ रखने वाले डॉक्टर अय्यूब की पीस पार्टी इस चुनाव में आजमगढ़ के मौलाना आमिर रशादी की राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के साथ कुछ अन्य छोटी पार्टियों के साथ यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस के बैनर तले चुनाव लड़ रही है. वहीं यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस को चंद्रशेखर आजाद रावण की आजाद समाज पार्टी के साथ दलित और पिछड़े समाज के दलों का भी साथ मिला है.