उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीस पार्टी ने जारी की यूपी विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, पंद्रह उम्मीदवार उतारे - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर मैदान में उतरी पीस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पीस पार्टी ने दस उम्मीदवारों के बाद गुरुवार को दूसरी लिस्ट जारी करते हुए पांच और उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है.

etv bharat
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

By

Published : Jan 27, 2022, 10:40 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 6:48 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर मैदान में उतरी पीस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पीस पार्टी ने दस उम्मीदवारों के बाद गुरुवार को दूसरी लिस्ट जारी करते हुए पांच और उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. यूपी चुनाव में पीस पार्टी सामाजिक परिवर्तन संयुक्त मोर्चा के तहत कई छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

पीस पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

मुस्लिम वोटों में कुछ हद तक पकड़ रखने वाले डॉक्टर अय्यूब की पीस पार्टी इस चुनाव में आजमगढ़ के मौलाना आमिर रशादी की राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के साथ कुछ अन्य छोटी पार्टियों के साथ यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस के बैनर तले चुनाव लड़ रही है. वहीं यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस को चंद्रशेखर आजाद रावण की आजाद समाज पार्टी के साथ दलित और पिछड़े समाज के दलों का भी साथ मिला है.

इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: सपा की सूची में बाहुबलियों की एंट्री, जानिए कौन हैं?

हाल ही में बने समाजिक परिवर्तन संयुक्त मोर्चा में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस भी शामिल हो गया है. जिसमें एक पीस पार्टी भी है. पीस पार्टी ने गुरुवार को पांच और उम्मीदवारों को यूपी चुनाव में उतारकर कुल 15 प्रत्याशियों को अब तक टिकट दिया है. इस सूची में मुरादाबाद की बिलारी सीट से शकील साबरी, कांठ सीट से नादिर मंसूरी और मुरादाबाद देहात सीट से एम. अय्यूब को टिकट दिया है. वहीं पीस पार्टी ने बरेली जिले की बिठरी चैनपुर विधानसभा से सुरेंद्र कुमार और बरेली कैंट से शहनाज़ बेगम को मैदान में उतारा है.

Last Updated : Jan 28, 2022, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details