लखनऊ: पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब की गिरफ्तारी पर पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद इरफान ने पदाधिकारियों संग लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां दमनकारी है.
पीस पार्टी की प्रेंस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ में सोमवार को पीस पार्टी की ओर से होने वाली प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी मोहम्मद इरफान ने डॉक्टर अय्यूब की गिरफ्तारी पर अपना बयान दिया है. मोहम्मद इरफान ने कहा है कि देते हुए कहा कि हमें देश के कानून और न्यायलय पर पूरा भरोसा है. हमें उम्मीद है कि हमें जल्द इंसाफ मिलेगा. इस दौरान मोहम्मद इरफान ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यूपी सरकार की नीतियां दमनकारी है. यह सरकार जनविरोधी सरकार है.प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव में जनता इन दमनकारी नीतियों को जवाब देगी.