उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार की दमनकारी नीतियों का जवाब जनता 2022 में देगी: मोहम्मद इरफान - पीस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

लखनऊ पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब खान को गिरफ्तार किया था. डॉ. अयूब खान की गिरफ्तारी पर पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद इरफान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि योगी सरकार की नीतियां दमनकारी हैं.

peace party
प्रदेश प्रभारी मोहम्मद इरफान

By

Published : Aug 3, 2020, 9:56 PM IST

लखनऊ: पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब की गिरफ्तारी पर पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद इरफान ने पदाधिकारियों संग लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां दमनकारी है.

पीस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

पीस पार्टी की प्रेंस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ में सोमवार को पीस पार्टी की ओर से होने वाली प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी मोहम्मद इरफान ने डॉक्टर अय्यूब की गिरफ्तारी पर अपना बयान दिया है. मोहम्मद इरफान ने कहा है कि देते हुए कहा कि हमें देश के कानून और न्यायलय पर पूरा भरोसा है. हमें उम्मीद है कि हमें जल्द इंसाफ मिलेगा. इस दौरान मोहम्मद इरफान ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यूपी सरकार की नीतियां दमनकारी है. यह सरकार जनविरोधी सरकार है.प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव में जनता इन दमनकारी नीतियों को जवाब देगी.

आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में डॉ. अयूब गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक डॉ. अय्यूब ने मौलानाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज किया था. धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार देर रात को डॉ. अय्यूब को गोरखपुर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.

एसीपी हजरतगंज ने बताया था कि डॉ. अय्यूब की टिप्पणी के बाद समाज में आक्रोश व्याप्त था. इसके विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए थे, जिन्हें किसी तरह शांत कराया गया. इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि पुलिस ने आरोपी डॉ. अय्यूब के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. अब पुलिस डॉ. अय्यूब के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details