लखनऊ : सियासी हवाओं का रुख बदलता देख राजनीतिक पार्टियां भी अपना रुख बदलना बखूबी जानती हैं. इसी के तहत मुसलमानों के वोट बैंक को हासिल करने के लिए तरह-तरह के लुभावने वादे करने वाली पीस पार्टी अब संत सम्मेलन करती नजर आ रही है. मंगलवार को लखनऊ में पीस पार्टी के मुखिया डॉ अय्यूब ने एक बड़े संत सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें उत्तर प्रदेश के अलावा विभिन्न राज्यों से संतों को न्योता दिया गया था. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रणनीति तय करने की बात कही गई.
मीडिया को जानकारी देते हुए पीस पार्टी अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब ने बताया कि पार्टी का मकसद सबको साथ लेकर चलना है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से बड़ी संख्या में देशभर से संत समाज जुटा. इस दौरान मौजूदा सरकार पर भी तंज कसते हुए डॉक्टर अय्यूब ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि संत समाज से दूसरों को शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए. अयूब ने विवादित बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी नहीं बल्कि ढोंगी हैं. वह भले ही संत समाज से आते हों, लेकिन ढोंगी जैसा बर्ताव करते हैं.
उत्तर प्रदेश में बड़ी पार्टियों के बीच अपनी जगह बनाने के अवसर तलाश रही पीस पार्टी अब मुसलमानों के साथ संतों को भी लुभाने के लिए संत सम्मेलन कर रही है. हालांकि पीस पार्टी अभी सभी पार्टियों पर हमलावर है और भाजपा, सपा, बसपा को एक ही सिक्के के दो पहलू बता रही है. लेकिन यह बात साफ है कि अब 2022 के विधानसभा चुनाव में कम वक्त रह गया है, जिसको लेकर पीस पार्टी भी अपनी जगह तलाश रही है. अगर किसी बड़ी पार्टी से पीस पार्टी की कुछ सीटों पर सहमति बनती है, तो पीस पार्टी उसका रुख कर सकती है.