लखनऊ:पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब को एमपी एमएलए कोर्ट ने जमानत दे दी है. डॉ. अयूब पर राष्ट्रद्रोह और धार्मिक भावना भड़काने समेत कई गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने एक अगस्त को गिरफ्तार किया था.
पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ.अयूब को स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत - डॉ.अय्यूब को मिली जमानत
पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ.अयूब को स्पेशल कोर्ट से जमानत मिल गई है. उनपर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा था.
डॉ.अयूब को स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत
गोरखपुर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में डॉ. अयूब को उनके नर्सिंग होम से गिरफ्तार कर लखनऊ पुलिस को सौंप दिया था. दरअसल डॉ. अयूब ने लखनऊ में विवादित विज्ञापन दिया था और मजहबी पर्चे बंटवाए थे. पुलिस के मुताबिक, पर्चों में लिखी बातें बेहद भड़काऊ थीं, जिससे धार्मिक भावनाएं भड़क सकती थीं.