उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आगामी त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज कोतवाली में गुरुवार को शांति समिति की बैठक बुलाई गई. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि कोविड-19 के मद्देनजर सरकारी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए ही त्योहारों को मनाया जाए.

बैठक करते अधिकारी.
बैठक करते अधिकारी.

By

Published : Jul 30, 2020, 1:36 PM IST

लखनऊ:कोरोना काल में त्योहार मनाने को लेकर मोहनलालगंज कोतवाली में गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक आयोजित की. इसमें शहर के जिम्मेदार लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आगामी त्योहारों को मनाने का फैसला लिया. इस दौरान अधिकारियों ने जनपद वासियों से अपील की कि कोविड-19 से सुरक्षा हेतु सरकारी गाइडलाइन्स का पालन अवश्य करें.

देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं दूसरी तरफ बकरीद व रक्षाबंधन का त्योहार भी करीब है. ऐसे में पुलिस व प्रशासन दोनों ही मुस्तैद नजर आ रहे हैं, जिसके तहत राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज कोतवाली में गुरुवार को शांति समिति की बैठक बुलाई गई. बकरीद व रक्षाबंधन को लेकर इस कोरोना काल में लोगों को हिदायत दी गई और उनसे सलाह भी ली गई.

मोहनलालगंज कोतवाली के एसीपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि शांति समिति की बैठक में लोगों से यह अपील की गई है कि इस बार त्योहार मनाने के लिए अधिक भीड़ इकट्ठा न करें. वहीं बकरीद में भी कम से कम लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आएं. साथ ही साथ घर पर भी अगर रहें तो पूर्णता सरकारी गाइडलाइन का पालन करें. बैठक में मौजूद लोगों ने भी पुलिस व प्रशासन द्वारा बताए गए बिंदुओं पर ध्यान देते हुए सरकारी गाइडलाइन के पालन करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details