उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: यूपी प्रोन्नत पीसीएस संघ के अधिवेशन में सीएम ने अधिकारियों को दी नसीहत - लखनऊ में पीसीएस संघ अधिवेशन

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जनता की समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द करें.

सीएम ने अधिकारियों को दी नसीहत.

By

Published : Aug 17, 2019, 4:20 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश प्रोन्नत पीसीएस संघ के अधिवेशन में अफसरों की समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया तो वहीं काम करने की नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि आपके कार्य की प्रामाणिकता जनता की संतुष्टि से होनी चाहिए, कागजी कोरम पूरा करके नहीं. अगर जनता संतुष्ट नहीं है तो इसका मतलब साफ है कि आप अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे हैं.

सीएम ने अधिकारियों को दी नसीहत.

आयोजित सम्मेलन में सीएम योगी ने अधिकारियों को किया संबोधित

  • इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि हमने देखा है कि आइजीआरएस पोर्टल पर प्रदेश की जनता शिकायत दर्ज कराती है.
  • इस संवर्ग की बड़ी भूमिका है. प्रमोशन में तेज़ी आई है. हम लोगों की सरकार में प्रमोशन की व्यवस्था के लिए 299 अधिकारियों के लिए सरकार ने काम किया. जहां नियम में बदलाव करने थे, हमने किया.
  • मैंने निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर कर्मचारी और अधिकारी को प्रताड़ित न किया जाए. तीन डीपीसी हम लोगों ने की है जिसमें 221 अधिकारियों का प्रमोशन किया गया.
  • जनता से जुड़ी समस्या को खत्म करने में आपकी एक बड़ी भूमिका है. एक कॉमन मैन के साथ आपका जुड़ाव है. इसको परोपकार का कार्य मानकर आप घंटों काम करेंगे तब आपको खुशी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details