लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में पीसीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. आदेश धीरे-धीरे जारी किए जा रहे हैं. 250 अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. इनमें से अधिकतर एसडीएम हैं. नियुक्ति विभाग ने सभी को व्यक्तिगत आदेश भेजकर नई जॉइनिंग करने का आदेश दिया है. नई तबादला नीति के तहत नियमों में आने वाले सभी अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है. बुधवार तक सभी पीसीएस अधिकारी अपनी नई नियुक्ति पर पदभार ग्रहण कर लेंगे. माना जा रहा है कि नियुक्ति विभाग इसके बाद में कुछ आईएएस अधिकारियों की सूची भी जारी कर सकता है.
सरकार की नई तबादला नीति के तहत तय समय तक एक ही पद पर बने हुए अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. पूरे उत्तर प्रदेश में करीब ढाई सौ से अधिक तबादले किए गए हैं. लंबे समय बाद इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों का तबादला किया गया है. माना जा रहा है कि अब लोकसभा चुनाव तक इन्हीं अधिकारियों से सरकार कामकाज कराएगी.
पीसीएस अधिकारियोंका स्थानांतरण
SDM रवि प्रताप सिंह, ललितपुर से OSD, KDA
SDM संजय पाण्डेय, ललितपुर से शाहजहांपुर
SDM अनिल यादव ललितपुर से कुशीनगर
PCS विनीत मिश्रा, OSD, नोएडा अथॉरिटी से SDM, अलीगढ़