लखनऊ :नियुक्ति विभाग का आदेश न मानने के आरोप में पीसीएस अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित किया गया है. गाजीपुर में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात शैलेंद्र प्रताप सिंह का ट्रांसफर बनारस किया गया था, लेकिन आरोप है कि उन्होंने ज्वाइन नहीं किया और बिना बताए गायब हो गए. पहले से चल रही विभागीय जांच और अब अनुशासनहीनता के आरोप में नियुक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश कुमार चतुर्वेदी ने निलंबित करने का आदेश जारी किया है.
गाजीपुर से वाराणसी किया गया था तबादला :निलंबन के बाद इस मामले की जांच नियुक्ति विभाग में बैठा दी है और निकट भविष्य में उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. गाजियाबाद यमुना अथॉरिटी और ऐसे ही महत्वपूर्ण विभागों में तैनात रहे शैलेंद्र प्रताप सिंह का तबादला गाजीपुर से वाराणसी किया गया था. इसके बाद में वह बिना बताए ही गायब हो गए थे. नियुक्ति विभाग का आदेश न मानने के आरोप में पीसीएस अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह निलंबित किया गया.