लखनऊ:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार को राज नायक सेवा पीसीएस-जे का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस पीसीएस के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है. आयोग की ओर से जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार टॉप 20 में 15 लड़कियों ने स्थान बनाने में कामयाब हासिल की है.
55 फीसदी लड़कियां सफल
आयोग ने राज्य न्यायिक सेवा की चयन प्रक्रिया को साढे 6 महीने के अंदर पूरा किया है. वहीं, साक्षात्कार खत्म होने के 48 घंटे के अंदर ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया. पीसीएस जे रिजल्ट 2022 में कुल 303 अभ्यर्थी चयनित हुए थे. जिसमें 165 लड़कियां हैं. इस परीक्षा में 55 फीसदी लड़कियों ने सफलता पाई है.
सीएम योगी ने अभ्यर्थियों को दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर राज्य नायक सेवा परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दिया है. सीएम ने अपने ट्वीट में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस जे 2022 की परीक्षा में सफल सभी चयनित अभ्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है. साथ ही कहा कि सुचिता, पारदर्शिता के साथ रिकॉर्ड समय के अंदर पूर्ण हुई चयन प्रक्रिया में प्रदेश की बेटियों ने हमारा गौरव बढ़ाया है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 55 फ़ीसदी बेटियों की सफलता हासिल की है.
उत्तर प्रदेश की बुलंद तस्वीर
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि यहां टॉप 20 में से 15 स्थान बेटियों ने हासिल किया है. यह भारत के "नए उत्तर प्रदेश" की बुलंद तस्वीर को प्रस्तुत करता है. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी सफल अभ्यर्थियों की प्रतिभा ऊर्जा और योग्यता ने उत्तर प्रदेश के सुशासन को और अधिक समृद्ध करेगी. अंत में सीएम ने सभी को उज्जवल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं दी.
मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी पास की ज्यूडिशरी की परीक्षा
राजधानी लखनऊ की त्रिवेणी नगर के रहने वाली समृद्धि मिश्रा ने पीसीएस जे की परीक्षा 2022 में 65वीं रैंक हासिल कर राजधानी का मान बढ़ाया है. समृद्धि ने बताया कि उनके पिता प्रवेश कुमार सरकारी अधिवक्ता हैं. बचपन से ही पिता को वकील के रूप में देखा है. उन्हीं को देखकर उन्हें जज बनने की प्रेरणा मिली. इससे पहले समृद्धि ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2022 में पोस्टग्रेजुएट लेवल पर पूरे देश में पहले स्थान पर रही थी.
मध्य प्रदेश में बनी हैं जज
समृद्धि ने बताया कि मौजूदा समय में लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह कर्नाटक सरकार के पावर ग्रिड विभाग में लॉ ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि वह पहले ही प्रयास में पीसीएस जे की परीक्षा पास की है. इससे पहले उन्होंने मध्य प्रदेश सिविल जज की परीक्षा भी पास कर लिया था. 1 सितंबर को उन्हें मध्य प्रदेश में जज नियुक्त होना था. लेकिन उससे पहले ही उत्तर प्रदेश में पीसीएस जे में चयन होने पर वह काफी खुश हैं. समृद्धि ने बताया कि उन्होंने अपनी शिक्षा केंद्रीय विद्यालय अलीगंज से पूरी की है. समृद्धि की मां का नाम उमा मिश्रा है वह राजनीति में सक्रिय हैं. जबकि पिता प्रवेश कुमार मिश्रा हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में वकील हैं. जबकि भाई प्रत्यूष मिश्रा सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
पहले ही अटेम्प्ट में क्लियर की परीक्षा
राजधानी लखनऊ की हर्षिता सिंह को पीसीएस जे 2022 के परिणाम में 6 रैंक मिली है. हर्षिता ने बताया कि कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और अनुशासित रहने से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. वह इस परीक्षा के लिए प्रतिदिन 8 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी. उन्होंने कभी कोचिंग की मदद नहीं ली. इसके बाद भी उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में परीक्षा क्लियर कर ली. इसके अलावा उन्होंने इसी साल मध्यप्रदेश ज्यूडिशियल सर्विसेज का भी एग्जाम क्लियर कर 27वीं रैंक हासिल किया है.
लखनऊ की हर्षिता सिंह ने पीसीएस जे 2022 में 6वीं रैंक हासिल की.
सबसे बड़ी लॉ फर्म में कर रही थी काम
हर्षिता की स्कूली शिक्षा लॉरेटो कॉन्वेंट से हुई थी. इसके बाद उन्होंने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पंजाब से बीए एलएलबी ऑनर्स की पढ़ाई की. इस पढ़ाई में उन्होंंने 8 गोल्ड मेडल और 68 मेरिट सर्टिफिकेट्स हासिल किए थे. वहां से वह दिल्ली में देश की सबसे बड़ी लॉ फर्म के साथ काम करते हुए यूपी और मध्य प्रदेश की ज्यूडिशियल परीक्षा क्लियर किया. उन्होंने कहा कि इस सफलता में उनके परिवार, दोस्तों और शिक्षकों का बहुत योगदान रहा है.
यह भी पढ़ें- हापुड़ में वकीलों के साथ हुई हिंसा मामले में सीएम ने SIT गठित की, टीम एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट
यह भी पढ़ें- मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी, I.N.D.I.A गठबंधन को 'न' पर कांग्रेस प्रवक्ता का बसपा सुप्रीमो पर तंज