लखनऊ:आज की भागदौड़ और मसरूफियत भरी दुनिया में भी ऐसे लोग हैं, जो परेशान और मजबूर लोगों का ख्याल रखते हुए इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं. इन्हीं बेहतरीन लोगों में शामिल हैं दारुल उलूम नदवा से ताल्लुक रखने वाला पयाम-ए-इंसानियत फोरम, जिसके सदस्य आगे आकर मजहब की दीवारों से ऊपर उठकर नेक कामों को अंजाम देने में लगे हुए हैं.
सर्द मौसम में अस्पतालों में भर्ती मरीजों और तीमारदारों को ठंड से बचाने के लिए पयाम-ए-इंसानियत फोरम आगे आया है. फोरम के सदस्यों ने रविवार को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में गरीब और जरूरतमंद मरीजों को कंबल बांटे. संस्था के इस काम की तारीफ केजीएमयू प्रशासन के अधिकारी भी करते नहीं थक रहे हैं.
मेरा मकसद है कि आपस की दूरियां और आपस की नफरतें खत्म हों. आपस में मोहब्बत कायम हो. इसके लिए हम लोग कई काम करते हैं.
-अबुल कासिम नदवी, सदस्य, पयाम-ए-इंसानियत फोरम
समाज को गरीब मरीजों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. सर्दी से बचने के लिए मै लोगों और अन्य संस्थाओं से आह्वान करता हूं कि वह पयाम -ए -इंसानियत फोरम की तरह सहयोग कार्य करने के लिए आगे आएं.
-डॉ. सूर्यकांत, एचओडी, रेस्पिरेटरी विभाग, केजीएमयू
परोपकार करना बहुत अच्छी बात होती है. आज गरीब मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया गया. ठंड के मौसम में ऐसे कार्य करना नेकी का काम है. मरीजों की दुआएं उनको मिलेंगी.
-डॉ. एस.एन.शंखवार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, केजीएमयू