लखनऊःराजधानी की सड़कों पर कूड़ा फैलाना अब आपको महंगा पड़ सकता है. लखनऊ नगर निगम ने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए गंदगी फैलाने वाले लोगों पर अब जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है. शहर के सभी 110 वार्ड में अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष टीम लगाई गई है जो गंदगी फैलाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल करेगी.
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम क्षेत्रा के तहत व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रतिष्ठानों एवं स्ट्रीट वेंडर द्वारा कूड़े को निर्धारित एजेंसी (ईकोग्रीन) को न देकर सड़क पर डाल दिया जा रहा है. इससे स्वच्छ लखनऊ स्वस्थ्य लखनऊ की अवधारणा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इस प्रकार के गंदगी पर रोक लगाने एवं नगर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से गंदगी करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माने का प्राविधान किया गया है.
यह भी पढ़ें- भगवान शिव के मंदिर की सफाई करते हैं अल्ताफ, पेश कर रहे आपसी भाईचारे की नजीर
नगर निगम द्वारा प्रत्येक 110 वार्ड में बाजारवार 48 अधिकारियों व 110 सुपरवाइजरों की तैनाती की गयी है जो कि स्वच्छ भारत मिशन की गाईडलाइन के अनुसार प्रतिदिन सायंकाल 04ः00 बजे से 06ः00 बजे तक मौके पर रु. 50 से रु. 1,000 तक जुर्माना आरोपित करते हुए उसकी वसूली सुनिश्चित करेंगे.
अपर नगर आयुक्त अभय कुमार पाण्डेय द्वारा सोमवार को 1090 चौराहें के आस-पास क्षेत्रों में गंदगी फैलाने पर 08 चालान किया गया तथा रु0 720 मौके पर जुर्माना जमा कराया गया. अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव द्वारा सरोजनी नायडू मार्ग पर 08 चालान किया गया तथा रु0 780 मौके पर वसूला किया.
जोन-1 के अंतर्गत 16 व्यक्तियों पर रु. 1520 का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया गया.
जोन-2 के अंतर्गत 3 व्यक्तियों पर रु. 250 का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया गया.
जोन-3 के अंतर्गत 42 व्यक्तियों पर रु. 8900 का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया गया.
जोन-4 के अंतर्गत 29 व्यक्तियों पर रु.1020 का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया गया.
जोन-5 के अंतर्गत 21 व्यक्तियों पर रु. 1750 का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया गया.
जोन-6 के अंतर्गत 13 व्यक्तियों पर रु. 450 का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया गया.
जोन-7 के अंतर्गत 11 व्यक्तियों पर रु. 850 का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया गया.
जोन-8 के अंतर्गत 22 व्यक्तियों पर रु. 4700 का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप