उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन महीने पहले खोदा गया फुटपाथ..निर्माण अब तक नहीं, अब दुर्घटना से डर रहे लोग - लखनऊ ताजा खबर

राजधानी लखनऊ में फुटपाथ और नाली बनाने के लिए डालीगंज से लेकर सिकंदराबाद तक फुटपाथ को खोद दिया गया, लेकिन अभी तक फुटपाथ और नाली बनाने का काम शुरू नहीं किया गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है और इसकी सुध लेने के लिए कोई तैयार ही नहीं है.

हादसे को दावत दे रहा खुदा पड़ा फुटपाथ
हादसे को दावत दे रहा खुदा पड़ा फुटपाथ

By

Published : Oct 26, 2021, 11:40 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोग राजधानी लखनऊ में आने को भले ही आतुर रहते हैं, लेकिन जो भी लखनऊ आ जाता है उसे यकीन ही नहीं होता कि वह राजधानी लखनऊ में मौजूद है. राजधानी के डालीगंज में बीते 3 महीने पहले फुटपाथ को खोद दिया गया है. लेकिन उस पर कोई काम नहीं किया गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है और इसकी सुध लेने के लिए कोई तैयार ही नहीं है.

आपको बता दें कि फुटपाथ और नाली बनाने के लिए डालीगंज से लेकर सिकंदराबाद तक फुटपाथ को खोद दिया गया, लेकिन अभी तक फुटपाथ और नाली बनाने का काम शुरू नहीं किया गया. जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों से जब ईटीवी भारत ने बात किया तो लोगों का कहना है कि 3 महीनों से फुटपाथ को खोदा गया है, लेकिन काम नहीं हो रहा है.

हादसे को दावत दे रहा खुदा पड़ा फुटपाथ

अब लोगों को सड़क हादसे का भी डर सता रहा है. क्योंकि जब फुटपाथ नहीं है, तो लोगों को सड़क से ही हो करके आना जाना पड़ रहा है. लोगों का यह भी कहना है कि जब वे लोग सड़कों पर पैदल चलते हैं, तो कोई भी गाड़ी उन्हें टक्कर मार सकती है और कई बार यहां पर हादसे भी हो गए हैं.

हालांकि इस मामले पर मेयर संयुक्ता भाटिया से बात करने कोशिश की गई तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. लोगों का यह भी कहना है नगर निगम खुदाई करवा करके काम नहीं करवा रही है, सिर्फ दिखावा करती है कि वे लोग काम करवा रहे हैं. खुदाई होने की वजह से लोगों को और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार के गड्ढा मुक्त प्रदेश की यह है जमीनी हकीकत, जानिए कैसे लखनऊ नगर निगम में हो रहा खेल

इतना ही नहीं बालू को भी सड़कों पर गिराया गया है, जिसकी वजह से लोगों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल की स्थिति ये है लोग जहां से बड़े-बड़े वाहन गुजर रहे हैं वहीं से पैदल चलने वालों को भी गुजरना पड़ रहा है. साथ ही बचे हुए फुटपाथ पर नो पार्किंग होने के बाद भी गाड़ियों को खड़ा कर दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details