लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोग राजधानी लखनऊ में आने को भले ही आतुर रहते हैं, लेकिन जो भी लखनऊ आ जाता है उसे यकीन ही नहीं होता कि वह राजधानी लखनऊ में मौजूद है. राजधानी के डालीगंज में बीते 3 महीने पहले फुटपाथ को खोद दिया गया है. लेकिन उस पर कोई काम नहीं किया गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है और इसकी सुध लेने के लिए कोई तैयार ही नहीं है.
आपको बता दें कि फुटपाथ और नाली बनाने के लिए डालीगंज से लेकर सिकंदराबाद तक फुटपाथ को खोद दिया गया, लेकिन अभी तक फुटपाथ और नाली बनाने का काम शुरू नहीं किया गया. जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों से जब ईटीवी भारत ने बात किया तो लोगों का कहना है कि 3 महीनों से फुटपाथ को खोदा गया है, लेकिन काम नहीं हो रहा है.
अब लोगों को सड़क हादसे का भी डर सता रहा है. क्योंकि जब फुटपाथ नहीं है, तो लोगों को सड़क से ही हो करके आना जाना पड़ रहा है. लोगों का यह भी कहना है कि जब वे लोग सड़कों पर पैदल चलते हैं, तो कोई भी गाड़ी उन्हें टक्कर मार सकती है और कई बार यहां पर हादसे भी हो गए हैं.