उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के सभी सिनेमाघरों में 1 मिनट तक चलेगा देश भक्ति गीत - Schedule on Republic Day

लखनऊ में डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्णय लिया कि 1 जनवरी से 31 जनवरी तक शहर के प्रत्येक सिनेमाघर में फिल्म के प्रारंभ एवं बीच में 1 मिनट तक देश भक्ति गीत का फिल्मांकन किया जाएगा.

Dm meeting held on Republic Day celebrations
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया

By

Published : Dec 9, 2020, 10:06 PM IST

लखनऊ:गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और आकर्षक रूप से मनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्णय लिया कि इस वर्ष होने वाले कार्यक्रमों व्यवस्थाओं के अलावा 1 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक शहर के प्रत्येक सिनेमाघर में फिल्म प्रारंभ और बीच में 1 मिनट तक देश भक्ति गीत का फिल्मांकन और 30 सेकंड का कोविड-19 महामारी से बचाव के नियमों का पालन किए जाने के संबंध में शार्ट फिल्म का फिल्मांकन किया जाएगा.

डीएम ने कहा कि जिले के ऐतिहासिक स्थल रेजीडेंसी में लाइट और साउंड का कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिसमें 1 दिन निशुल्क ओल्ड एज होम और अनाथालय के बच्चों के लिए रखा जाए, जिनको कार्यक्रम स्थल तक भेजने की व्यवस्था निशुल्क रहे. इस व्यवस्था के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नामित किया गया है. उन्होंने मीटिंग के दौरान निर्देश देते हुए कहा सरकारी स्कूलों से अच्छे-अच्छे बच्चों को किसी को डॉक्टर किसी को पुलिस, किसी को सेना की ड्रेस में तैयार करके झांकी बनाई जाए.

गणतंत्र दिवस पर होने वाले प्रोग्राम शेड्यूल

  • 12 से 21 जनवरी 2020 तक परेड का संयुक्त पूर्वाभ्यास रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में कार्यक्रम किया जाएगा.
  • 22 जनवरी परेड मार्ग पर प्रथम पूर्वाभ्यास किया जाएगा.
  • 24 जनवरी प्रातः 9:30 बजे से 11:00 बजे तक परेड मार्ग पर फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा.
  • 25 जनवरी शाम 7:00 बजे से 11:00 बजे तक संयुक्त रूप से मुशायरा एवं कवि सम्मेलन हिंदी संस्थान लखनऊ में किया जाएगा.
  • 26 जनवरी प्रातः 9:30 बजे से 11:00 बजे तक परेड कार्यक्रम किया जाएगा.
  • 27 जनवरी शाम 4:00 बजे से 5:30 बजे तक परिसमाप्ति का फुल ड्रेस रिहर्सल रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में किया जाएगा.
  • 29 जनवरी 2021 शाम 4:00 बजे से 5:30 बजे तक बीटिंग दी स्ट्रीट परिसंपत्ति समारोह रिजर्व पुलिस लाइन में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details