उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटना व दरभंगा की ट्रेनें फुल, टिकट के लिए जद्दोजहद

छठ पूजा सोमवार को संपन्न हो गई है. अब मंगलवार से यात्रियों के लखनऊ लौटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. साढ़े छह लाख से ज्यादा यात्रियों को लखनऊ वापस लौटना है, लेकिन ट्रेनों में लम्बी प्रतीक्षा सूची ने यात्रियों को परेशान कर दिया है. पटना और दरभंगा की ट्रेनें फुल (patna and darbhanga trains full) हैं, वेटिंग 268 से ज्यादा पहुंच चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 31, 2022, 6:53 PM IST

लखनऊ. छठ पूजा सोमवार को संपन्न हो गई है. अब मंगलवार से यात्रियों के लखनऊ लौटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. साढ़े छह लाख से ज्यादा यात्रियों को लखनऊ वापस लौटना है, लेकिन ट्रेनों में लम्बी प्रतीक्षा सूची ने यात्रियों को परेशान कर दिया है. पटना और दरभंगा की ट्रेनें फुल (patna and darbhanga trains full) हैं, वेटिंग 268 से ज्यादा पहुंच चुकी है. दिल्ली और मुंबई के रूटों पर भी ट्रेनों में टिकटों की मारामारी जारी है.

लखनऊ से बड़ी संख्या में छठ पर्व मनाने के लिए यात्री बिहार व पूर्वांचल की तरफ गए थे. अब छठ पूजा के बाद नौकरी पर वापस लौटने शुरू हो गए हैं, लेकिन मंगलवार से उनकी भीड़ बढ़ने की काफी उम्मीद है. पटना व दरभंगा की ओर से आने वाली ट्रेनों की वेटिंग यात्रियों के लिए मुसीबत बनी हुई है. पटना से लखनऊ आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में मंगलवार, बुधवार और गुुुरुवार को 189, 218, 153 और थर्ड एसी में 67, 54, 53 वेटिंग है. पाटलिपुत्र लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट चेयरकार में 16, 14, 12 और थर्ड एसी में 25, 28, 19 है. पटना कोटा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 301, 131, 101 एवं थर्ड एसी में 101, 64, 49 वेटिंग है. उपासना एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 84, 89, 58 और थर्ड एसी में 50, 50, 25 वेटिंग पहुंच गई है. पंजाब मेल, फरक्का आदि ट्रेनों में भी वेटिंग चल रही है. दरभंगा से लखनऊ आने वाली बिहार सप्तक्रांति में मंगलवार को रिग्रेट है. बुधवार को स्लीपर कोच में 149, गुरुवार को 113 और थर्ड एसी में 51, 49, 39 वेटिंग है. डिब्रूगढ़ नई दिल्ली एक्सप्रेस के स्लीपर में 134, 124, 92 व थर्ड एसी में 40, 45, 30 और सरयू यमुना एक्सप्रेस के स्लीपर में 268, 163, 128 व थर्ड एसी में 41, 49, 41 वेटिंग चल रही है.


बिहार और पूर्वांचल से लखनऊ की तरफ आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए एस्कॉर्ट बढ़ाया गया है. रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी दुरुस्त करवाए गए हैं. आरपीएफ और जीआरपी जवानों की संख्या बढ़ाई गई है, जो भीड़ नियंत्रित करेंगे.


नियमित ट्रेनों में सीटों की जद्दोजहद है. इनमें लम्बी वेटिंग चल रही है. ऐसे में तत्काल कोटे के सहारे यात्री लखनऊ की तरफ वापस लौटेंगे. 2300 से ज्यादा सीटें हैं. फिर भी मंगलवार के लिए तत्काल कोटे में यात्रियों को सीटें नहीं मिल पाई. आगे के दिनों में यात्री सीटों की उम्मीद लगाए हैं.

यह भी पढ़ें : रोडवेज बसों में 70 फीसद से कम सवारियां बैठाने वाले ड्राइवर कंडक्टर नपेंगे, आमदनी कम होने के चलते लिया गया निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details