लखनऊ : रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संख्या 03219/03220 पाटलीपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल को गोमतीनगर से यात्रा विस्तार देने का निर्णय लिया है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि '17 फरवरी से यात्रा प्रारंभ करने वाली 03219 पाटलीपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल रेलगाड़ी अपनी यात्रा अयोध्या कैंट के स्थान पर गोमतीनगर पर समाप्त करेगी. इसी तरह 18 फरवरी से यात्रा प्रारंभ करने वाली 03220 अयोध्या कैंट-पाटलीपुत्र स्पेशल रेलगाड़ी अपनी यात्रा अयोध्या कैंट के स्थान पर गोमतीनगर से प्रारंभ करेगी. 03219 पाटलीपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल रेलगाड़ी अयोध्या कैंट से सुबह 06.40 बजे प्रस्थान करके पूर्वाहन 11.00 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. 03220 गोमतीनगर-पाटलीपुत्र स्पेशल 18 फ़रवरी से गोमतीनगर से शाम 06.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 09.45 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी. अयोध्या कैंट से यह रेलगाड़ी रात्रि 09.55 बजे पाटलीपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी.' उन्होंने बताया कि 'यात्रा विस्तार दिये गए मार्ग पर यह रेलगाड़ी मल्हौर स्टेशन पर दोनों दिशा में रुकेगी. अन्य ठहराव व समयसारिणी पहले की तरह ही रहेगी.
Railway News : अब गोमतीनगर से चलेगी पाटलीपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन - पुणे लखनऊ व चेन्नई लखनऊ जंक्शन ट्रेन
रेल यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन (Railway News) को गोमती नगर से यात्रा विस्तार देने का निर्णय लिया है. इसके तहत 17 फरवरी से यात्रा प्रारंभ करने वाली पाटलिपुत्र अयोध्या कैंट स्पेशल रेलगाड़ी अपनी यात्रा अयोध्या कैंट के स्थान पर गोमतीनगर पर समाप्त करेगी.
अब पुखरायां स्टेशन पर रुकेगी पुणे लखनऊ व चेन्नई लखनऊ जंक्शन ट्रेन : रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिये उत्तर रेलवे के पोखरायां स्टेशन पर 15 फरवरी से छह माह के लिए प्रायोगिक आधार पर 12103/12104 पुणे-लखनऊ जं.-पुणे, 16093/16094 चेन्नई-लखनऊ जं.-चेन्नई और 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थाई ठहराव करने का फैसला लिया है.
- पुणे से 14 फरवरी से चलने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस पोखरायां स्टेशन पर 09.47 बजे पहुंचकर 09.49 बजे छूटेगी.
- लखनऊ जं. से 15 फरवरी से चलने वाली 12104 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस पोखरायां स्टेशन पर 18.58 बजे पहुंचकर 19.00 बजे छूटेगी.
- चेन्नई से 14 फरवरी से चलने वाली 16093 चेन्नई-लखनऊ जं. एक्सप्रेस पोखरायां स्टेशन पर 16.12 बजे पहुंचकर 16.14 बजे छूटेगी.
- लखनऊ जं. से 16 फरवरी से चलने वाली 16094 लखनऊ जं.-चेन्नई एक्सप्रेस पोखरायां स्टेशन पर 18.58 बजे पहुंचकर 19.00 बजे छूटेगी.
- गोरखपुर से 16 फरवरी से चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस पोखरायां स्टेशन पर 16.58 बजे पहुंचकर 17.00 बजे छूटेगी.
- पनवेल से 14 फरवरी से चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस पोखरायां स्टेशन पर 11.14 बजे पहुंचकर 11.16 बजे छूटेगी.
लखनऊ से होकर गुजरेगी दिल्ली दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन :रेलवे प्रशासन ने होली में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए जनता की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है. 04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित होली विशेष ट्रेन का संचलन दो से नौ मार्च तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से और तीन से 10 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से तीन फेरों के लिए चलाई जाएगी.
04068 नई दिल्ली-दरभंगा होली विशेष ट्रेन दो से नौ मार्च तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.45 बजे, गोंडा से 06.05 बजे, गोरखपुर से 08.45 बजे, नरकटियागंज से 11.55 बजे, रक्सौल से 12.50 बजे और सीतामढ़ी से 14.45 बजे छूटकर दरभंगा 16.30 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा 04067 दरभंगा-नई दिल्ली होली विशेष गाड़ी तीन से 10 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर सीतामढ़ी से 19.05 बजे, रक्सौल से 21.05 बजे, नरकटियागंज से 11.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.45 बजे, गोंडा से 04.52 बजे, लखनऊ से 08.05 बजे, बरेली से 11.37 बजे और मुरादाबाद से 13.35 बजे छूटकर नई दिल्ली 16.40 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वतानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी 10 और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे.
यह भी पढ़ें : UP Vegetable Price : नींबू व लहसुन महंगा, दर्जन भर सब्जियों ने दी राहत, जानिए आज का भाव