लखनऊ :आशियाना स्थित लोकबंधु अस्पताल में भी जल्द डायलिसिस की सुविधा शुरू होगी है. अस्पताल में डायलिसिस यूनिट शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. इसके तहत अब मरीजों की निःशुल्क डायलिसिस होगी. स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अस्पताल में यूनिट स्थापित की जा रही है. डायलिसिस की सुविधा मिलने वाला लोकबंधु शहर का दूसरा सरकारी अस्पताल होगा.
अगले सप्ताह से उपकरण लगने होंगे शुरू
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के अनुसार, यूनिट के लिए फंड रोटरी क्लब मुहैया करवा रहा है. अस्पताल में अगले सप्ताह से उपकरण लगने शुरू हो जाएंगे. इसके बाद यूनिट संचालन के लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा. अब तक शहर के गिने चुने सरकारी संस्थानों में ही डायलिसिस की सुविधा है. एक और जगह सुविधा से मरीजों को काफी राहत होगी. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी के अनुसार, डायलिसिस की सुविधा नहीं होने से मरीजों को रेफर करना पड़ता है. यूनिट शुरू होने से मरीजों को सुविधा होगी.
बलरामपुर अस्पताल में यूनिट होती है संचालित
प्रदेश में बीते जून से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीपी) मॉडल पर डायलिसिस यूनिट का संचालन किया जा रहा है. गुर्दे के गंभीर मरीजों को उनके जिले में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि मरीजों को डायलिसिस के लिए दूसरे जिलों तक दौड़ न लगानी पड़े. मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में रोगियों को डायलिसिस की सुविधा मुहैया कराकर राहत प्रदान की जा रही है. स्वास्थ्य निदेशालय की डीजी हेल्थ डॉ. लिली सिंह ने बताया कि 'मरीजों की संख्या बढ़ने की दशा में आठ जनपदों में हीमोडायलिसिस बेड बढ़ाये जा रहे हैं.'